भारतीय टीम के पूर्व वीरेंद्र सहवाग ने लॉकडाउन में फंसे गरीब-मजदूरों को खाना देने के लिए लोगों से अपील की है। सहवाग ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर ऐसा किया। पूर्व ओपनर ने कहा कि परिस्थिति जो भी हो, भलाई की सप्लाई नहीं रुकनी चाहिए। लॉकडाउन के कारण भारत के कई राज्यों से मजदूर अपने घर पैदल ही जा रहे हैं। हालांकि, सरकार अब उनके लिए ट्रेन और बस चलाने की तैयार हो गई है।

सहवाग ने कहा, ‘‘बैटिंग करते समय मैं क्रीज में रहकर खड़े-खड़े ही बिना पैर हिलाए अपना काम निकाल लेता था। हम सब जिस परिस्थिति से गुजर रहे हैं, उसमें यह जरूरी है कि हम क्रीज में रहकर यानी घर में रहकर लोगों की सेवा करना है। वीरेंद्र सहवाग फाउंडेशन एक छोटा सा प्रयास कर रही है। घर में रहकर 100 लोगों का खाना बनाना है। उसके लिए आपको सामग्री 5 से 6 किलो ही लगेगी।’’

वीरू ने आगे कहा,‘‘खाना वही बनाए जो आसानी से पैक हो सके। आप खाना बनाकर हमें मैसेज करें। हमारी टीम आपके पास पहुंचेगी। अगर आप इतना नहीं कर सकते हैं तो आस-पास के लोगों को ही खाना खिलाएं। खाना घर में ही रहकर बनाएं। आपके घर सब्जी देने वाला, सफाई करने वाला, गार्ड और काम करने वालों को आप ग्लव्स, मास्क दे सकते हैं। उन्हें दोपहर में शरबत पिला सकते हैं।’’


सहवाग ने कहा कि कहीं भी रहें क्रीज में ही रहकर मदद करें। पूर्व ओपनर ने आगे कहा, ‘‘सरकार ने आपके जोन के लिए जो भी नियम बनाएं हैं उसका पालन करके ही सेवा करना है। प्यार के साथ खाना खिलाइए, क्योंकि भलाई की सप्लाी रुकनी नहीं चाहिए।’’ देश में 17 मई तक लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4 का भी ऐलान कर दिया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी सरकार जल्द ही लोगों को देगी।