आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होते ही क्रिकेट के इस महाकुंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया फेवरेट माना जा रही है और वो इसलिए कि भारत इस विश्व कप की मेजबानी करेगा। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को वर्ल्ड कप का मोस्ट फेवरेट खिलाड़ी बता दिया है।

‘विराट के लिए वर्ल्ड जीतना चाहेगा भारत’

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारतीय टीम इस बार का यह वर्ल्ड कप सिर्फ विराट कोहली के लिए जीतना चाहेगी। सहवाग ने कहा कि जैसे हमने सचिन तेंदुलकर के लिए 2011 में विश्व कप जीता था, उसी तरह भारतीय टीम इस बार विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी। सहवाग ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि विराट कोहली इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर सकते हैं।

विराट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड- सहवाग

आपको बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप शेड्यूल के लाइव कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र सहवाग से सवाल पूछा गया कि क्या विराट कोहली इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे? सहवाग ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल संभव है। सहवाग ने कहा कि मैं हमेशा बच्चों को विराट से सीखने के लिए कहता हूं, क्योंकि वह कभी अपना विकेट फेंकते नहीं हैं और अंत तक खेलते हैं।

रोहित का रिकॉर्ड टूटना है मुश्किल- विराट कोहली

इसके अलावा सहवाग से जब पूछा गया कि क्या विराट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के शतक (5 शतक) का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएंगे तो सहवाग ने कहा कि यह थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि भारत 9 मैच खेलेगा उसमें 5 शतक जड़ना थोड़ा असंभव सा है। रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में 5 शतक लगाए थे। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। आज तक किसी बल्लेबाज ने विश्व कप के सिंगल एडिशन में 5 शतक नहीं लगाए हैं।

सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब हैं विराट

आपको बता दें कि विराट कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। वनडे में सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक दर्ज हैं और विराट कोहली वनडे में 46 शतक लगा चुके हैं। 3 और शतक लगाकर वह इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और 4 शतक लगाने के बाद वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।