Ajay Jadeja picks India playing XI for Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने सोनी टीवी पर कमेंट्री के दौरान एशिया कप के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। अजय जडेजा ने अपनी इस टीम में मौजूदा टीम से 4 खिलाड़ियों का चयन किया जबकि अन्य खिलाड़ी वो रहे जो भारत के लिए अब नहीं खेल रहे हैं।
रोहित को टीम में नहीं दी जगह
अजय जडेजा ने अपनी टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी और ओपनर के लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का चयन किया। जडेजा ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा जो भारत के लिए अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं जबकि चौथे क्रम पर बैटिंग के लिए उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का चयन किया।
अजय जडेजा ने अपनी टीम में विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी का चयन किया, लेकिन उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाया। उन्होंने इस टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, कपिल देव और रविंद्र जडेजा को जगह दी जबकि कुलदीप यादव को स्पिनर के रूप में टीम में जगह दी। उन्होंने जहीर खान और जसप्रीत बुमराह को टीम में तेज गेंदबाज को रूप में जगह दी।
सहवाग को बनाया टीम का कप्तान
जडेजा से जब इस टीम के कप्तान के चयन की बात कही गई तब उन्होंने कहा कि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी कर सकते हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, सहवाग, कोहली, युवराज, धोनी, कपिल, पंड्या, बुमराह शामिल हैं, लेकिन मैं अपनी इस टीम का कप्तान वीरेंद्र सहवाग को बनाऊंगा।
एशिया कप के लिए अजय जडेजा की भारतीय प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह।