वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में की जाएगी, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ड्रीम वनडे इलेवन टीम के पहले पांच खिलाड़ियों का चयन किया। आईसीसी से बात करते हुए सहवाग ने इन खिलाड़ियों का चयन किया। सहवाग ने अपने टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी जबकि एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से तो वहीं एक खिलाड़ी न्यूीजलैंड का है।
सहवाग ने टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
वीरेंद्र सहवाग ने जिस ड्रीम वनडे इलेवन के पहले 5 खिलाड़ियों का चयन किया उसमें पहले नंबर पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को शामिल किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है जिसका आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है। सहवाग की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जो वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में भी हैं। रोहित शर्मा इस बार जहां अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहा हैं तो वहीं विराट कोहली का यह चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा।
सहवाग की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। डेविड वॉर्नर का फॉर्म इन दिनों ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन फिर भी वह इस बार कंगारू टीम का हिस्सा हैं जो वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है। डेविड वॉर्नर के बाद सहवाग ने अपनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को रखा है। वहीं पांचवें नंबर पर उनके फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जो इंजरी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड दौरे के जरिए वापसी कर चुके हैं।
ड्रीम वनडे इलेवन के लिए सहवाग के टॉप 5 प्लेयर्स
रोहित शर्मा
विराट कोहली
डेविड वॉर्नर
ग्लेन फिलिप्स
जसप्रीत बुमराह