वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। जिस दिन वे अपनी रौ में होते थे किसी भी गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस कर सकते थे। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान वे अक्सर अपनी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस दौरान वे अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे भी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि बालि पुत्र अंगद उनकी इंस्पीरेशन हैं। हालांकि, बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मुल्तान का सुल्तान बाथरूम सिंगर भी है। दूसरे शब्दों में इसे ऑन-फील्ड सिंगर कह सकते हैं।
बल्लेबाजी करते हुए गाना गाने खासकर ‘चला जाता हूं किसी की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए’ की बात सहवाग कई मौकों पर यह स्वीकार कर चुके हैं। यह गाना 1972 में आई फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ का है। संगीतकार आरडी बर्मन और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी थे। हालांकि, कम ही लोगों को पता होगा कि इसी गाने के चक्कर में वे इतिहास रचने से चूक रहे थे। जी हां, सोनू निगम के साथ एक कार्यक्रम में वीरू ने खुद इस बात को स्वीकारा था।
वीरू ने बताया था, ‘मैं चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा था। दूसरे छोर पर राहुल द्रविड़ थे। मैं 200 रन के करीब खेल रहा था। मैं काफी देर से एक गाना गुनगुना रहा था। चौके-छक्के लग रहे थे। इस बीच ड्रिंक्स ब्रेक हो गया। हमने पानी पिया और बातें करने लगे।’
वीरू के मुताबिक, ‘जब ड्रिंक्स ब्रेक के बाद दोबारा मैच स्टार्ट हुआ तो मैं गाने के बोल भूल गया। मैं 2-3 ओवर ऐसे ही खेलता रहा। कोई चौका-छक्का नहीं मार पाया। इतने में राहुल द्रविड़ मेरे पास उन्होंने मुझसे पूछा कि सब ठीक है। तब मैंने उनसे पूछा क्यों क्या हुआ, तो उन्होंने कहा कि नहीं, अब तक कोई चौका-छक्का नहीं लगा तो मैंने सोचा क्या हो गया।’
सहवाग ने कहा, ‘अब मैं उन्हें क्या बताता कि मैं गाने के बोल भूल गया हूं, इसलिए मजा नहीं आ रहा है बैटिंग करने में। थोड़ी देर बाद जो 12वें खिलाड़ी थे, उनको मैंने बुलाया, उनको बताया कि मेरा आईपॉड निकालना, प्ले लिस्ट खोलना वीरू-2, उसके अंदर छठा गाना है। उसके बोल मुझे लाकर दे दो।’
वीरू ने बताया, ‘इसके बाद उन्होंने मुझे बोल लाकर दिए और मेरे बल्ले से फिर चौके-छक्के निकलने लगे।’ सोनू निगम ने सहवाग से पूछा, ‘वह गाना याद है आपको।’ वीरू ने कहा, ‘हां।’ सोनू निगम ने कहा, ‘सुनाइए।’ वीरू गाना सुनाने लगे, ‘चला जाता हूं किसी की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए।’ इस पर सोनू निगम ने पूछा, ‘आपको याद है कि आपने अंत में कितना स्कोर किया था।’ इस पर वीरू ने कहा, ‘319’
वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट करियर का वह दूसरा तिहरा शतक था। सहवाग ने अपना पहला तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में लगाया था। सहवाग टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने इकलौते भारतीय हैं। कहना गलत नहीं होगा कि उस दिन यदि वह 12वां खिलाड़ी वीरू को आईपॉड से निकालकर गाने के बोल नहीं देता तो शायद ही वे उस मैच में इतिहास रच पाते। दुनिया जानती है बिना चौके-छक्के लगाए वीरू ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाते थे।