भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गजों ने मिलकर भारत-इंग्लैंड बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। नासिर हुसैन और माइकल आर्थटन ने जिस टीम का चयन किया उसमें उन्होंने 21वीं सदी में दोनों देशों के लिए टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन किया। इन दोनों ने अपनी टीम में विराट कोहली और जो रूट को जगह नहीं दी।

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को चुनने के लिए कुछ शर्त रखी। इन्होंने अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी जिन्होंने साल 2000 के बाद भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला हो। इसके अलावा इन दोनों ने इस टीम में 5 भारतीय और 5 इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जगह दी जबकि एक खिलाड़ी दोनों टीमों में से कोई भी हो सकता है।

सहवाग-एलिएस्टर कुक ओपनर

नासिर और आर्थटन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपनी टीम में ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग और एलिएस्टर कुक का नाम लिया। नासिर ने कहा कि मुझे रोहित शर्मा पसंद हैं, लेकिन उस दौर में वीरेंद्र सहवाग भी थे और सहवाग व कुक सबसे खूबसूरत ओपनिंग जोड़ी हैं और दाएं-बाएं का कांबिनेशन भी हैं। इन दोनों ने चौथे नंबर के लिए सचिन तेंदुलकर के नाम पर कोई भी समझौता नहीं करने की बात कही। जबकि मध्यक्रम के लिए विराट कोहली, जो रूट, केविन पीटरसन और राहुल द्रविड़ में से दो को चुनने का फैसला किया।

द्रविड़ तीन, तेंदुलकर चौथे स्थान पर

इन दोनों दिग्गजों ने तीसरे नंबर के लिए राहुल द्रविड़ का चयन किया जबकि पांचवें नंबर पर केविन पीटरसन को टीम में जगह दी। कोहली और रूट को दोनों ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। छठे नंबर पर दोनों ने बतौर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल किया जबकि विकेटकीपर के रूप में टीम में ऋषभ पंत को जगह दी। स्पिनर के रूप में दोनों ने अनिल कुंबले पर तरजीह देते हुए आर अश्विन का चयन किया जबकि तेज गेंदबाज के रूप में टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड, जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन को शामिल किया।

नासिर हुसैन- माइकल आर्थटन की संयुक्त भारत-इंग्लैंड टेस्ट प्लेइंग इलेवन (21वीं सदी की)

वीरेंद्र सहवाग, एलिएस्टर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, जसप्रीत बुमराह, स्टुअर्ट ब्रॉड।