पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। वह टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके एक बार फिर अपनी फिटनेस साबित की। कोहली का यह करना बीसीसीआई को रास नहीं आया। उन्होंने अब सभी खिलाड़ियों से ऐसी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करने को कहा है।
एशिया कप जाने वाले सभी खिलाड़ियों का बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट किया गया था जिसमें यो-यो टेस्ट शामिल था। इस अभ्यास में मौजूद सभी खिलाड़ी ‘यो-यो’ परीक्षण में खरे उतरे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 रखा था।
बीसीसीआई ने जाहिर की नाराजगी
विराट कोहली ने गुरुवार को अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर करके लिखा था, ‘कोन्स के बीच में यो-यो टेस्ट पास करने की खुशी। 17.2 का स्कोर।’ बीसीसीआई ने पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की थी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने मौखिक रूप से सभी खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया है। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘खिलाड़ियों को मौखिक रूप से बताया गया है कि गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करे। वह अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर कर सकते हैं लेकिन स्कोर डालना हमारे करार के खिलाफ है।’
बीसीसीआई को भेजी जाएगी फिटनेस रिपोर्ट
कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और वनडे टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या भी ‘ड्रिल्स’ में अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल थे और परीक्षण में सफल रहे। इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘टेस्ट में सभी सफल रहे और रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को भेजी जायेगी। ’’ चार खिलाड़ियों (जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा) के शुक्रवार को शिविर से जुड़ने की उम्मीद है। ये चारों आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के बाद डबलिन से बेंगलुरु पहुंचेंगे। गुरुवार को ‘यो-यो’ टेस्ट को छोड़कर ‘ड्रिल्स’ ज्यादातर इंडोर ही करायी गयी लेकिन शुक्रवार से आउटडोर अभ्यास बढ़ाया जायेगा।