टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिटनेस के मामले में देश के युवाओं के रोल मॉडल हैं। कोहली आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट वाली फोटोज और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज से दो तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें कोहली Intense Workout करते हुए नजर आ रहे थे। कोहली की वह पोस्ट सुर्खियों में रही थी, लेकिन इस बीच इंडियन फुटबॉल टीम ने कोहली को करार जवाब दिया है।

फिटनेस के मामले में कोहली vs सुनील छेत्री

दरअसल, भारतीय फुटबॉल टीम ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से विराट कोहली की उसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कप्तान सुनील छेत्री की फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में सुनील छेत्री जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। छेत्री की इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “सुनील छेत्री सहमत हैं और उनका 18 साल से हर दिन लेग डे होता है।

कोहली की पोस्ट रही थी सुर्खियों में

बता दें कि विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने वर्कआउट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- हर दिन लेग डे होना चाहिए और यह गिनती 8 साल से जारी है। फुटबॉल टीम ने कोहली की इस पोस्ट का जवाब देते हुए यह कहा है कि उनके कप्तान सुनील छेत्री किसी से कम नहीं हैं और वह 18 साल से ऐसा कर रहे हैं। विराट कोहली अपनी दोनों तस्वीरों में लेग की एक्सरसाइज करते दिख रहे थे।

भारत के लीजेंड हैं विराट कोहली और सुनील छेत्री

आपको बता दें कि विराट कोहली और सुनील छेत्री की तुलना फिटनेस में तो होती ही है। साथ ही दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेल के लीजेंड हैं। विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हैं जबकि सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं। सुनील छेत्री फुटबॉल में कई बड़े मंचों पर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं। विराट कोहली उम्र के मामले में छेत्री से 4 साल छोटे हैं।