वर्ल्ड कप 2023 में भारत का जब भी मैच होता है हर किसी को विराट कोहली के ऐतिहासिक शतक का इंतजार रहता है। पिछले 3 मैचों से फैंस और रन मशीन का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आती है। हर कोई सोचता है विराट कोहली आज शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है। भारत-श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान भी कहानी नहीं बदली। विराट कोहली शतक के करीब पहुंचे और आउट हो गए। पिछली तीन पारियों में दो बार ऐसा हो चुका है।
विराट कोहली शतक से चूकते हैं और फैंस को एक दशक पीछे ले जाते हैं। विराट कोहली के आउट होने पर सचिन तेंदुलकर का इंतजार याद आता है। वनडे में 49वें शतक का नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का इंतजार। तेंदुलकर ने इसे पूरा करने के लिए वनडे में 49 वें शतक के लिए 12 पारियों का इंतजार करना पड़ा था। 100वें शतक की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 99 शतक के बाद 21 पारी खेली। टेस्ट में शतक नहीं लगा, लेकिन वनडे में 49वां शतक ठोक इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरा किया था। कुल मिलाकर 33 पारी का इंतजार करना पड़ा था।
सचिन तेंदुलकर ने भी 48वां शतक वर्ल्ड कप में ही जड़ा था
विराट कोहली तो 100 शतक के करीब नहीं हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर की तरह उन्होंने भी 48वां वनडे शतक वर्ल्ड कप में ही जड़ा। तेंदुलकर ने 2011 वर्ल्ड कप में 48वां शतक लगाया था। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद उन्होंने 4 पारी खेली। भारत वर्ल्ड कप जीता, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े। पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली कर चुके हैं 3 पारी का इंतजार
विराट कोहली की बात करें तो 48 वां शतक जड़ने के बाद 3 मैच खेल चुके हैं। एक मैच में वह खाता नहीं खोल पाए तो दो मैच में शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 95 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ डक पर आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88 रन बनाए।
क्या कोहली वर्ल्ड कप में ही तोड़ देंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय दिख रहा है। ऐसे में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने और उनसे आगे निकलने के लिए 3 पारी हैं। टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो यह 4 पारी भी हो सकती है। कोहली को 2 शतक लगाने के लिए इतनी पारियां काफी हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में कोहली के बल्ले से शतक काफी कम निकलता है। वह चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और उन्होंने अबतक सिर्फ 3 शतक जड़े हैं।