भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 48वां शतक था। विराट कोहली ने जिस अंदाज में यह शतक पूरा किया उससे कुछ फैंस बहुत खुश और प्रभावित नजर आए वहीं कुछ ऐसे भी थे जो कि विराट कोहली की नीयत पर सवाल उठा रहे थे।

कोहली ने छक्के के साथ पूरा किया शतक

भारत को दो रन की जरूरत थी और उस समय विराट कोहली 97 के स्कोर पर खेल रहे थे। नासुन अहमद के ओवर की पहली दो गेंद पर विराट कोहली ने कोई रन नहीं लिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जमाकर टीम को तो जीत दिलाई ही साथ ही अपना शतक भी पूरा किया। इसके बाद किंग कोहली का गुणगान होने लगा। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें लगा कि कोहली अपने शतक के लिए मतलबी हो गए। ट्विटर पर #selfish (मतलबी) ट्रेंड करने लगा।

फैंस ने कोहली को कहा मतलबी

कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना था कि विराट कोहली केवल अपने शतक के लिए खेल रहे थे। वहीं कुछ ने कहा कि विराट कोहली ने आज अपनी कमाई हुई इज्जत गंवा दी। लोगों का यह भी कहना था कि इस तरह से शतक पूरा करने से बेहतर है कि खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो जाए। मैच के बाद केएल राहुल ने विराट कोहली का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि कोहली सिंगल लेना चाहते थे लेकिन राहुल के उनके कहने पर ही नहीं लिया। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि कोहली को बचाने के लिए केएल राहुल ने यह बयान दिया।