भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। उसने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लिश टीम को 7 रन से हरा दिया। सीरीज जीतने के बावजदू भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बात को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। वे शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड नहीं मिलने से हैरान थे।
तीसरे वनडे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 4 और भुवनेश्वर ने 3 विकेट लिए। भुवी ने सीरीज में 6 विकेट लिए। इकॉनमी रेट के मामले में वे सबसे शानदार रहे। उन्होंने 4.66 की इकॉनमी से रन दे। अहम मौकों पर विकेट लेकर मैच में टीम की वापसी कराई। कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा, ‘‘मुझे हैरानी है कि शार्दुल को मैन ऑफ द मैच और भुवी को मैन ऑफ द सीरीज नहीं चुना गया। सबसे अधिक श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की।’’
कोहली ने कहा, ‘‘जब दो शीर्ष टीमें आपस में खेलती हैं तो मैच रोमांचक होते हैं। सैम ने बेहतरीन पारी खेली। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि विकेट लिए तथा हार्दिक (पंड्या) और नट्टू (नटराजन) ने आखिर में अच्छी गेंदबाजी की। हमने कैच छोड़े यह निराशाजनक था लेकिन हम आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहे।’’ मैच में भारतीय टीम 48.2 ओवर में 329 रन पर ऑलआउट हो गई। 330 रन के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 322 रन ही बना सकी।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस दौरे का अनुभव विश्व कप में काम आएगा।’’ भारत इस साल टी20 विश्व कप के अलावा 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी भी करेगा। बटलर ने कहा, ‘‘यह एक बेहतरीन मैच था। दोनों टीमों ने कुछ गलतियां की लेकिन बेहतरीन क्रिकेट भी खेली। हमने करन की शानदार पारी देखी जिससे हम लक्ष्य के करीब पहुंच गए थे लेकिन भारत को इस जीत के लिए बधाई।’’