भारत की तरह इन दिनों न्यूजीलैंड में भी लॉकडाउन है। इस कारण वहां भी हर आम और खास अपने-अपने घर के अंदर रहने को मजबूर है। इसमें क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। हालांकि, वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। इसी क्रम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। उसमें वे कॉफी पर डिजाइन बनाते दिख रहे हैं।

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘छह सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान मैंने यह सीखा है। यदि किसी का कोई सुझाव है तो उसका स्वागत है। अगर किसी को अपने कॉफी हाउस में वॉलंटियर की जरूरत हो, तो मुझे बुला भी सकता है!’ उनके इस वीडियो पर भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी मजेदार रिप्लाई दिया। कोहली ने लिखा, देखने में बहुत अच्छी लग रही है ब्रदर। हालांकि, तुम्हारे बैकफुट पंच जैसा सुंदर नहीं है।

स्टीव स्मिथ ने अपने रिप्लाई में विलियमसन को कॉफी पर डिजाइन बनाने की सलाह भी दे डाली। उन्होंने लिखा, जब आप इसको हिला रहे होते हैं तो आपको प्याला (कप) से ऊपर से डालना होता है। इसलिए यह एक पतली रेखा जैसा बन जाता है और दूध कॉफी के अंदर नहीं जाता है। स्मिथ के अलावा न्यूजीलैंड के 6 फीट 2 इंच लंबे जेम्स नीशम ने भी विलियमसन की पोस्ट पर कमेंट किया।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?