ICC ODI cricketer of the year award 2023: आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 के लिए इस बार चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है जिसमें भारतीय स्टार बल्लेपबाज विराट कोहली, युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। इस खिताब के लिए चार खिलाड़ियों में तीन तो भारत के ही हैं और एकमात्र खिलाड़ी इस लिस्ट में डेरिल मिचेल हैं जो न्यूजीलैंड के हैं। साल 2023 में इन सभी खिलाड़ियों ने वनडे प्रारूप में गजब का प्रदर्शन किया है और यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन इस खिताब को हासिल करता है।

गिल ने 2023 में वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन

2023 में वनडे प्रारूप में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। कोहली ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम की थी और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

गिल ने पिछले साल 29 वनडे मैचों की 29 पारियों में 63.36 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 1584 रन बनाए थे जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल था। वहीं कोहली की बात करें तो उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1377 रन बनाए थे। गिल की बेस्ट पारी पिछले साल 206 रन की थी तो कोहली की बेस्ट पारी नाबाद 166 रन थी।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने साल 2023 में वनडे में गजब की बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर रहे जबकि कीवी टीम की तरफ से इस प्रारूप में पिछले साल उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले। डेरिल ने पिछले साल 26 मैचों की 25 पारियों में 5 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1204 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 134 रन था।

मो. शमी की बात करें तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। वहीं वनडे में ओवरऑल उन्होंने 19 मैचों में 43 विकेट हासिल किया था और इस साल उनका बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट रहा था।