मौजूदा दौर में जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो इसमें फैब फोर की बात सबसे पहले की जाती है। टेस्ट क्रिकेट के फैब फोर में जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और विराट कोहली को रखा गया है और क्रिकेट के तमाम दिग्गज इससे सहमत भी नजर आते हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि अब फैब फोर से विराट कोहली का नाम हटा देना चाहिए और फैब थ्री की बात होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होने कहा कि फैब फोर में अगर कोहली को हटा दिया जाए फिर भी किसी अन्य को इसमें जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को इसमें रखने की कोई जरूरत ही नहीं है।
फैब फोर में रहने लायक नहीं हैं विराट कोहली
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि फैब फोर में केन विलियमसन और जो रूट की जगह पूरी तरह से बनती है और उन्हें लेकर कोई डाउट नहीं है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ का औसत 50 से ऊपर है और उनके शतकों की संख्या को देखिए तो वो पूरी तरह से इस ग्रुप के लायक हैं। वहीं इस वक्त विराट कोहली की बात कर लें तो वो इस ग्रुप में रहने के लायक नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप इस ग्रुप में बाबर आजम का नाम जोड़ने के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि हाल में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा किया है, लेकिन फिर भी वो इस वक्त इस ग्रुप में जुड़ने के लायक नहीं हैं।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि इस ग्रुप में फिलहाल तो केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ तो हैं, लेकिन विराट कोहली फिसल गए हैं और डेविड वॉर्नर का भी वही हाल है। विराट कोहली तो इस ग्रुप में वापसी कर सकते हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट करियर अपनी समाप्ति की कगार पर है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इसमें विराट कोहली का प्रदर्शन 2020 के बाद से ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वो अब तक सिर्फ एक टेस्ट शतक लगा पाए हैं और उनका औसत सिर्फ 29.69 का रहा है। वहीं विराट कोहली इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और टीम इंडिया को वहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी।