मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिन्होंने नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 158 रनों का लक्ष्य सात गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की।
कोहली का अग्रेसन और जुनून
मैच के बाद कोहली का उत्साह देखने लायक था। जीत के बाद उन्होंने अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर किया। कोहली ने मैदान पर मौजूद श्रेयस की ओर देखकर जोरदार इशारा किया, जिससे उनका उत्साह और इस जीत का महत्व साफ झलक रहा था। श्रेयस ने भी कोहली के पास पहुंचकर उनसे हल्की-फुल्की बातचीत की और दोनों के बीच हंसी-मजाक का माहौल देखने को मिला। अंत में नेहाल वढेरा ने मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़कर RCB की जीत पर मुहर लगाई।
यह जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि कुछ ही दिन पहले 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में PBKS ने RCB को 14 ओवर के बारिश से प्रभावित मैच में पांच विकेट से हरा दिया था। उस मैच में कोहली अर्शदीप सिंह की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए थे और RCB को अपनी तीसरी लगातार घरेलू हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार कोहली ने शानदार वापसी की। उनकी 54 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई नाबाद 73 रनों की पारी ने न केवल RCB को जीत दिलाई बल्कि उनके आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।
कोहली का मास्टरप्लान और RCB की रणनीति
मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने वाले कोहली ने अपनी रणनीति और टीम की योजना के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था। जब आप आठ अंकों से दस अंकों पर पहुंचते हैं तो यह बहुत बड़ा अंतर लाता है। हमने अब अच्छी स्थिति बना ली है।
कोहली ने अपनी बल्लेबाजी रणनीति के बारे में बताते हुए कहा देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार मेरे आसपास खेल सकते हैं। टी20 क्रिकेट में रन चेज के दौरान एक अच्छी साझेदारी ही काफी होती है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं तेजी से रन बना सकता हूं। कोहली ने यह भी बताया कि शुरुआती दो मैचों में मिली हार से टीम ने सबक लिया और पिछले बारिश से प्रभावित छोटे मैच में भी अनुभव हासिल किया।
मजबूत स्थिति में आरसीबी
इस जीत के साथ RCB ने पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आठ मैचों में पांच जीत के साथ उनके 10 अंक हैं और उनकी नेट रन रेट +0.472 है। यह जीत RCB के लिए एक टॉनिक की तरह काम करेगी क्योंकि अब उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।
RCB के लिए चैलेंज पेश करेगी राजस्थान रॉयल्स
RCB अब अपने अगले मुकाबले में गुरुवार 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी। यह मुकाबला RCB के लिए एक और कड़ी परीक्षा होगा लेकिन कोहली और उनकी टीम जिस फॉर्म में हैं उससे फैंस को एक रोमांचक प्रदर्शन की उम्मीद है।