क्रिकेटरों को अक्सर कई मौकों पर ऐसे फैंस का सामना करना पड़ जाता है जो उन्हें खुशी से ज्यादा गम और हैरानी दे जाते हैं। जी हां, ऐसा ही एक किस्सा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने RCB पॉडकास्ट के एक शो में बताया है। विराट कोहली ने बताया है कि 2014 में वो टीम इंडिया के साथ कोच्चि से दिल्ली जा रहे थे तो फ्लाइट में एक शख्स उन्हें ऐसा मिला था, जिसने उनकी बैटिंग पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि तुम अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दो और मुझे अगले मैच में तुमसे शतक चाहिए। कोहली ने बताया कि उस शख्स ने मेरे पास आने से पहले एमएस धोनी को भी कप्तानी के टिप्स दिए थे, लेकिन एमएस ने धैर्य रखते हुए उसकी बातों को सुना था, लेकिन विराट कोहली ने उसे जवाब दे दिया था।
विराट कोहली ने शेयर किया वो वाक्या
कोहली ने उस पूरी बातचीत को बताते हुआ कहा है- “2014 में जब हम कोच्चि से दिल्ली आ रहे थे तो बिजनेस क्लास में एक कॉरपोरेट शख्स उनके और एमएस के पास आया था। वो शख्स चेन्नई का ही रहने वाला था। वो मुझे और एमएस को देखकर काफी एक्साइटेड हुआ। उसने पहले आकर अपनी कंपनी का नाम बताया था, जो मुझे अभी ध्यान नहीं है। उस शख्स ने सबसे पहले एमएस धोनी से बात की और उन्हें कप्तानी और टीम कॉम्बिनेशन से जुड़े कुछ टिप्स दिए। एमएस ने उसकी बातों को बड़े ध्यान से सुना और अच्छे से रिएक्ट भी किया। इस दौरान धोनी ने अपना धैर्य दिखाते हुए उस शख्स की बातों को सुना।”
उस फैन ने कोहली से कर दी थी शतक की डिमांड
विराट कोहली ने आगे बताया कि धोनी से बातचीत के बाद वो शख्स मेरे पास आया और मुझे बल्लेबाजी के टिप्स देने लगा। विराट कोहली ने कहा कि उस वक्त मेरा फॉर्म ठीक नहीं चल रहा था मैं ज्यादा रन नहीं बना रहा था। विराट कोहली ने आगे कहा कि जब वो शख्स वापस अपनी सीट पर जाने लगा तो उसकी नजर मुझ पर पड़ गई और उसने मुझे देखते ही कहा- ‘कोहली क्या चल रहा है?’ कोहली ने उसकी बात का जवाब देते हुए कहा कि ‘कुछ खास नहीं’। इसके बाद उस शख्स ने आगे कहा- ‘मुझे अगले मैच में तुमसे शतक की उम्मीद है।’
कोहली ने उस शख्स को दिया था यह जवाब
फैन की इस डिमांड के बाद विराट कोहली बातचीत के मूड में आए और उन्होंने उल्टा उस फैन पर सवाल दाग दिए। पॉडकास्ट शो में विराट ने बताया है कि मैंने उस आदमी से पूछा कि तुम किस कंपनी में काम करते हो और वहां पर किस पोस्ट पर हो? उसने जवाब में कंपनी का नाम और मैनेजर टाइप पोस्ट बताई थी। इसके बाद मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हें अगले तीन महीने में उस कंपनी का चेयरमैन बनते हुए देखना चाहता हूं। जवाब में उसने कहा कि यह कैसे संभव होगा? तब जाकर वो मेरी बात को समझा जो मैं उसे कहने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद वो एक स्माइल देकर अपनी सीट पर चल गया था, वो मूमेंट काफी स्पेशल था।