भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पूरी दुनिया दीवानी है और उनके फैंस की कोई कमी नहीं है, लेकिन कोहली खुद किसके फैन हैं इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। वैसे तो विराट कोहली के फेवरेट क्रिकेट हमेशा से सचिन तेंदुलकर रहे हैं, लेकिन मौजूदा दौर में वह किस क्रिकेट के फैन हैं इसके बारे में उन्होंने साफ किया है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं लिया और कहा कि मौजूदा दौर में वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के फैन हैं।

बेन स्टोक्स के फैन हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि मौजूदा क्रिकेटर्स में वह बेन स्टोक्स को बहुत पसंद करते हैं और उनके फैन हैं। स्टोक्स ने हाल ही में वनडे प्रारूप से अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली थी और उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में भी शामिल किया गया है।

वहीं विराट कोहली यह भी कहा कि वो मशहूर सिंगर किशोर कुमार से मिलना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विराट कोहली ने यह भी साफ किया कि वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से प्रेरित होते हैं और ऐसा इसलिए है कि वह अपने बात पर अडिग रहती हैं। कोहली ने युवाओं के बारे में कहा कि उन्हें अपने हर काम को ईमानदारी और पूरी मेहनत से करनी चाहिए तभी सफलता मिलेगी।

विराट कोहली की बात करें तो एशिया कप 2023 के पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए थे। वहीं नेपाल के खिलाफ विराट कोहली ने कैच पकड़ने के मामले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब वह वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में चौथे नंबर पर 143 कैच के साथ पहुंच गए हैं और उन्होंने रॉस टेलर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 142 कैच पकड़े थे।