भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर खुलकर बातें की और कहा कि मुझे ये स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि जब मैं कप्तान था तब मैं कई सारी गलतियां की, लेकिन अपना स्वार्थ साधने के लिए कुछ नहीं किया। मेरा लक्ष्य हमेशा ही टीम को आगे ले जाना रहा और असफलता भी हाथ लगी, लेकिन मेरा इरादा कभी गलत नहीं था। कोहली ने ये बातें हॉटस्टार पर बात करते हुए कही।

विराट कोहली को इंटरनेशन क्रिकेट में अपने 71वें शतक के लिए तीन साल लंबा इंतजार करना पड़ा था और उन्होंने एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर अपने लंबे इंतजार के खत्म किया था। अपने 71वें शतक के बारे में उन्होंने कहा कि जिस गेंद पर मैंने शतक लगाया उससे पहले मुझे लगा कि ओह, मैं 94 रन पर खेल रहा हूं और मैं शायद इसे हासिल कर सकता हूं, अगली ही गेंद छक्के के लिए चली गई और मैं दो सेकेंड के लिए बहुत जोर से हंसा। मैंने इसे ऐसे ही हासिल किया। आपको बता दें कि कोहली ने ये शतक 1020 दिनों के बाद लगाया था।

विराट कोहली ने आगे कहा कि वो एक पल था जो घटित हो चुका था। अगले दिन फिर से सूरज निकला, लेकिन वो पल मेरे लिए विशेष था। मैं इसे हमेशा याद रखना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि शतक लगाने के बाद मैंने अपनी पत्ती अनुष्का (शर्मा) को फोन किया और मेरी आंखों में आंसू थे। कोहली ने आरसीबी के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया कि इसे दोनों तरफ से भरोसे के आधार पर बनाया गया है और सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण होगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats