कोरोना वायरसस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने वाली है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पहले तीन वनडे खेलेगी। उसके बाद तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यूएई में आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची और वहां बायो-बबल में है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान कोहली के निशाने पर ऑलटाइम ग्रेट बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड होगा।

कोहली की कप्तानी में पिछली बार टीम इंडिया 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीती थी। इस बार भी भारतीय खिलाड़ी उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब तक 17 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान भारत को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। वे कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। फिलहाल इस मामले में धोनी आगे हैं। धोनी ने 14 मैच जीते हैं। कोहली अगर सीरीज के तीनों मैच जीत लेते हैं तो वे अपने पूर्व कप्तान के बराबर पहुंच जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाला भारतीय कप्तान

कप्तानमैचजीतहारजीत प्रतिशत
महेंद्र सिंह धोनी40142140
विराट कोहली1711664.70
कपिल देव199950
मोहम्मद अजहरुद्दीन2181338
सौरव गांगुली1641126.66

बल्लेबाज के तौर पर कोहली की नजर सचिन के रिकॉर्ड पर होगी। इसके लिए उन्हें सिर्फ दो ही शतक लगाने हैं। तेंदुलकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं। इस मामले में कोहली उनकी बराबरी करने में 1 शतक पीछे हैं। विराट ने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने भी उनके बराबर 8 शतक लगाए हैं, लेकिन वो इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

खिलाड़ीमैचरनशतक
सचिन तेंदुलकर7130779
रोहित शर्मा4022098
विराट कोहली4019108

वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 खेले जाएंगे। उसके बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। चार टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय टीम विदेश में पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। भारतीय टीम पिछली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था। तब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे।