भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखने वाले हैं। वह दिल्ली के लिए 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेलते दिखेंगे। इससे पहले पहले उन्होंने मंगलवार (28 जनवरी) को दिल्ली की टीम के साथ अभ्यास किया। आयुष बदोनी की अगुआई वाली टीम के लिए यह रणजी सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विराट कोहली ने दिल्ली के साथियों को पॉजिटिव क्रिकेट खेलने और दम दिखाने की सलाह दी। कोहली ने नेट्स में 1 घंटा बिताया। उन्होंने 6 गेंदबाजों का सामना किया। वह पिच से काफी खुश दिखे। उन्होंने अपने पूर्व अंडर-19 कोच महेश भाटी से कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करके मजा आया और वह कल (बुधवार) को फिर आएंगे।
35 मिनट का वार्मअप
सनत सांगवान, अर्पित राणा और सिद्धांत शर्मा के लिए यह यादगार अवसर था, लेकिन कोहली के लिए यह हमेशा की दिनचर्या की तरह था। भारतीय टीम का यह दिग्गज उनका ‘विराट भैया’ बन गया थ। रेलवे के खिलाफ महत्वहीन अंतिम मैच से पहले नेट सेशन के दौरान 35 मिनट का वार्मअप किया। टीम 15 मिनट फुटबॉल खेली। इस बीच कोहली ने दाईं ओर कुछ स्प्रिंट भी लगाए। साथ ही एक-दो बार हंसी-मजाक करते दिखे।
आयुष तुम बल्लेबाजी कर लो
दिल्ली का नेट सेशन शुरू हुआ। कोहली चुपचाप नेट्स पर गए, जहां कप्तान आयुष बदोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली को नेट्स की ओर आता देख बदोनी सतर्क हो गए। फिर कोहली ने उनसे कहा, “आयुष तुम बल्लेबाजी कर लो, फिर दोनो स्विच करके करेंगे।” उन्होंने नेट्स पर करीब एक घंटा बिताया। पहले तो उन्होंने थ्रोडाउन लिया, जिसमें वे पुल शॉट खेलते रहे।
कोहली ने इन गेंदबाजों का सामना किया
इसके बाद कोहली स्पिनर्स का सामना करने नेट्स पर पहुंचे, जहां उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और सुमित माथुर का सामना किया। कुछ गेंदें ग्रिप हुई और रुकीं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में ज्यादा दम नहीं था। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत और सिद्धांत शर्मा की भी यही स्थिति रही।
कोहली ने बैकफुट पर खेलने पर ध्यान केंद्रित किया
भारत के नेट्स के विपरीत कोहली दिक्कत में नहीं दिखे। हालांकि, उन्होंने गेंदों को छोड़ने का अभ्यास किया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली बैकफुट पर खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वह स्क्वायर में शॉट्स की रेंज बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जाहिर है चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू क्रिकेट में इसे आजमाना शानदार होगा।
कल फिर बैटिंग करने आऊंगा
महेश भाटी ने बताया, “वह सतह से बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि अभ्यास विकेट, सेंटर स्ट्रिप सब कुछ शीर्ष गुणवत्ता का है। मैंने उनसे कहा कि इसका श्रेय हमारे युवा क्यूरेटर अंकित दत्ता को जाता है। उन्होंने कहा कि भैया मजा आ गया बैटिंग करके। कल फिर बैटिंग करने आऊंगा।” दिल्ली की टीम को सलाह देते हुए कोहली ने कहा, ” दिल्लीवाले हो, दम दिखाओ। शुरुआत अच्छा किया फिर ठंडे पड़ गए। पॉजिटिव खेलो जैसे दिल्लीवाले खेलते हैं।” इस बीच कोहली ने स्टेडियम में एक 8 साल के बच्चे से मुलाकात की। पूरा माजरा जानने के लिए क्लिक करें।