पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को चेताया है। उन्होंने संकेत दिए कि अगर दक्षिण अफ्रीका में कोहली खुद को साबित नहीं कर पाए तो उनसे टेस्ट टीम की भी कप्तानी छिन सकती है।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्य़ूब चैनल पर कहा, ‘विराट के पास अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी ही बची हुई है। टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट के लिए अफ्रीका दौरा काफी अहम है, क्योंकि भारत ने कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।’

कनेरिया ने कहा, ‘वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं, लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका में यह विराट कोहली के लिए कप्तान के रूप में सीरीज जीतने का आखिरी मौका होगा। विराट को रन बनाने के साथ सीरीज भी जीतनी होगी। विराट के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका है।’

दानिश कनेरिया ने कहा, ‘विराट कोहली को बल्ले से भी रन बनाने होंगे और अपनी टीम को मैच भी जिताना होगा। जिस तरह से बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया है उसे देखते हुए उन्हें अपने आपको साबित करना होगा।’

दानिश कनेरिया ने कहा कि विराट रन बनाकर और अपनी टीम को टेस्ट सीरीज जिताकर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में किसी और भारतीय टीम ने ये कारनामा नहीं किया है।

विराट कोहली ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद से वनडे कप्तानी लेने को लेकर खुलासा किया था। कोहली ने कहा था कि उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी 8 दिसंबर को मीटिंग के बाद दी गई। इससे पहले उनसे इसे लेकर कोई संवाद नहीं हुआ था।

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि जिसमें कहा गया था कि सिंतबर में उनसे टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया गया था।

कनेरिया ने Koo एप्प पर भी किया था पोस्ट

बता दें कि दानिश कनेरिया क्रिकेट से काफी समय के लिए दूर हैं। हालांकि, वह अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहते हैं और 22 गज से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। इस दौरान वह कभी-कभी दूसरी टीम या उनके खिलाड़ियों को सलाह भी देते हैं। हालांकि, कनेरिया की कोहली को यह चेतावनी शायद रन मशीन के फैंस को पसंद नहीं आए।