एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया बेंगलुरु में 6 दिन का कैंप कर रही है। इस कैंप में सभी खिलाड़ियों को यो यो टेस्ट भी पास करना है। कैंप में सबसे पहले पहुंचे विराट कोहली ने 17.2 पॉइंट के साथ इस टेस्ट को पास कर लिया है।
कोहली ने शेयर की फोटो
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। कोहली ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट पूरा करने की खुशी।’कोहली ने अपने यो यो स्कोर का भी यहां जिक्र किया।
वेस्टइंडीज टूर के बाद से ब्रेक पर हैं कोहली
बता दें कि टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते हुए दिखे थे। उसके बाद से वह ब्रेक पर हैं। विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन रोहित और कोहली ने खुद को वनडे सीरीज से अलग रखा था और यंग खिलाड़ियों को मौका दिया था। कोहली ने पहला वनडे जरूर खेला था, लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे।
यो यो टेस्ट में कितना स्कोर जरूरी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए यो यो टेस्ट हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है और इस यो यो टेस्ट में खिलाड़ी को 16.5 का स्कोर करना जरूरी होता है। योयो टेस्ट में मोहम्मद शमी, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती जैसे कई खिलाड़ी फेल हो चुके हैं। युवराज सिंह, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना भी योयो टेस्ट में फेल हुए थे। इसी वजह से वह टीम से बाहर हुए।