क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों के साथ रोचक किस्से होते रहते हैं। कभी कोई दर्शक मैदान में घुसकर उनके साथ सेल्फी लेता है तो कभी कोई पैर पकड़ने के लिए आ जाता है। कई बार खिलाड़ी खुद भी ऐसे हालत में दिखाई दे जाते हैं कि लोग उनके मजे लेने लगते हैं। ऐसा ही एक वाकया टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हुआ था। जब उनकी पैंट बांग्लादेश में श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग करते हुए खिसक गई थी। कोहली जब तक संभलते युवराज सिंह सबके सामने मजे लेने लगे थे। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान भारतीय कप्तान ने इसका खुलासा किया था।
कोहली ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में 8 साल पहले कहा था, ‘‘वह मेरे लिए बहुत ही शर्मनाक पल था। जो मेरे बड़े भाई की तरह हैं मिस्टर युवराज सिंह, वो काफी खुलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे थे। इसका वीडियो यूट्यूब पर ही है।’’ अफेयर के अफवाहों पर तब कोहली ने कहा था, ‘‘सैरा जेन के साथ मेरे अफेयर की खबर थी वह मेरे लिए काफी आश्चर्यजनक थी। एक होता है इंसान से मिलना और एक होता है उसे देखना। मैंने उनको देखा तक नहीं था। मुझे उनके साथ रिलेशनशिप में डाल दिया न्यूज पेपर में। वह काफी आश्चर्यजनक था मेरे लिए। आप अगर किसी दोस्त के साथ घुमने चले जाए और चार दोस्त हैं तो किसी महिला दोस्त के साथ फोटो खिंच जाए तो अफवाह उड़ जाती है। इससे एक दो सप्ताह तक दिक्कत होती है। लोग चर्चा करते रहते हैं।’’
सबसे ज्यादा किस गेंदबाज की पिटाई की इस पर कोहली ने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा किसी गेंदबाज को मारकर मजा आया वो लसिथ मलिंगा थे। ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर शानदार रहा था।’’ किसी एक गेंदबाज की पिटाई करने की तमन्ना पर कोहली ने कहा, ‘‘ऐसा कभी नहीं रहा कि किसी खास गेंदबाज का कीमा बना देना है। मैच के दौरान कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी एक गेंदबाज के खिलाफ आप रन बना देते हैं तो लोग इसे एक टक्कर का नाम दे देते हैं।’’
कोहली ने उसी दौरान अपने टैटू को लेकर भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘‘मुझे पहले टैटू बनवाने का शौक पहले था। ये चीजें अब तो निकल सकती नहीं। 16 साल की उम्र में कोच से डांट पड़ी थी। मैं गर्मी में भी फुल टीशर्ट पहना था। बाद में उन्हें पता चला तो वे गुस्सा हो गए थे। इसके बाद मैं फिर से उनसे पूछा कि मुझे एक और टैटू बनाना है। इस पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शन बेहतर करने के बाद बनवा लेना। फिर मैंने टैटू बनवाया। इसके बाद वो मुझे ज्यादा नहीं बोलते थे। फिर मैंने एक और बड़ा टैटू बनवाया। फिर बाद में हटवाने का मन किया तो कोच ने मना कर दिया था। मेरा प्रदर्शन शानदार रहा था।’’