Most Ducks for India: इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाज हो या गेंदबाज हर कोई बल्लेबाजी के दौरान डक पर आउट होता ही है। भारत के भी कई दिग्गज बल्लेबाज अपने करियर के दौरान डक पर आउट हुए हैं और इस लिस्ट में गेंदबाज भी शामिल हैं। कमाल की बात ये है कि भारत की तरफ से अगर डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो टॉप टेन में फिलहाल जो पहले तीन खिलाड़ी हैं वो सभी गेंदबाज हैं। इसके बाद जो अन्य 6 हैं उनमें बल्लेबाज भी हैं और गेंदबाज भी शामिल है।

जहीर खान सबसे ज्यादा हुए थे डक पर आउट

भारत की तरफ से डक पर आउट होने वाले टॉप टेन खिलाड़ियों में कई बड़े-बड़े दिग्गज हैं जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली के नाम भी शामिल हैं। टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी जहीर खान थे जो 43 बार डक पर आउट हुए थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं जिनके साथ 40 बार ऐसा हुआ था। तीसरे नंबर पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह हैंं जो 37 बार जीरो के स्स्कोर पर आउट हुए थे।

इस लिस्ट में विराट कोहली भी हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं जो अब तक 37 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। चौथे स्थान पर अनिल कुंबले 35 बार आउट होकर मौजूद हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान 34 बार शून्य पर आउट हुए थे। टीम इंडिया के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा 33 बार डक पर आउट हो चुके हैं और वो छठे नंबर पर हैं। वीरेंद्र सहवाग 31 बार जीरो पर आउट हुए थे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज

43 – जहीर खान
40 – इशांत शर्मा
37 – हरभजन सिंह
37 – विराट कोहली
35 – अनिल कुंबले
34 – सचिन तेंदुलकर
33 – रोहित शर्मा
32 – जवागल श्रीनाथ
31 – वीरेंद्र सहवाग
29 – सौरव गांगुली