आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया। भारत की मेजबानी में विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया आई है। कोहली ने आईसीसी के साथ बातचीत में कहा है कि व्यक्तिगत रूप से मैं मुंबई में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं, क्योंकि वहां 2011 की यादें ताजा होंगी।
भारत ने वानखेड़े में खेला था 2011 विश्व कप का Final
आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद चैंपियन का खिताब जीता था और विराट कोहली उस टीम का हिस्सा थे। कोहली ने उसी संदर्भ में कहा है कि मैं मुंबई में खेलने के लिए उत्सुक हूं, जाहिर तौर पर उस मैदान से 2011 फाइनल की यादें जुड़ी हैं। उस माहौल को दोबारा अनुभव करना यादगार रहेगा।
‘मुझे दूसरी बार घर में विश्व कप खेलने का मिलेगा मौका’
विराट कोहली ने आगे कहा है कि मैं मुंबई में पहले ही वर्ल्ड कप का मैच खेल चुका हूं, लेकिन उस समय मैं सिर्फ 23 साल का था। मुझे सीनियर खिलाड़ियों से अपेक्षाओं के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं था, लेकिन अब खुद एक सीनियर होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि उस वक्त के सीनियर किस दौर से गुजरे हैं। भारत में वर्ल्ड कप खेलना बहुत खास रहेगा। यह एक ऐसा अनुभव है जो लोग अपने करियर में चाहते हैं और मुझे यह अवसर दूसरी बार मिलेगा।
मुंबई में खेले जाएंगे 5 मैच
आपको बता दें कि मुंबई में विश्व कप के कुल 5 मैच खेले जाएंगे, जिसमें ग्रुप स्टेज के 4 और एक सेमीफाइनल है। मुंबई में पहला मुकाबला 21 अक्टूबर को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वानखेड़े में भारत का पहला मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा, लेकिन यह मैच किस टीम के खिलाफ होगा यह अभी तक तय नहीं है, क्योंकि भारत इस मैच में क्वालिफायर 2 के खिलाफ खेलेगा।
कोहली की नजर है सेमीफाइनल पर?
विराट कोहली की बात से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कोहली मुंबई में सेमीफाइनल पर नजर लगाए बैठे हैं, क्योंकि क्वालिफायर 2 के खिलाफ भारत का जो मैच होगा वह श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और ओमान में से कोई एक हो सकती है। इनमें से दो टीमें ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। ऐसे में विराट अभी से यह ठान कर बैठे हैं कि भारत सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगा।