वर्ल्ड कप का हाई वोल्टेज मैच शनिवार 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। हालांकि, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर काफी दारोमदार होगा। दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित ने पिछले मैच में शतक जड़ा। वहीं विराट पिछले दो मैच में अर्धशतक जड़ चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेली थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए बड़ी पारी खेलेंगे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 शतक लगा पाए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ 18 पारियों का सूखा खत्म करना चाहेंगे।

पहले वर्ल्ड कप मैच में ही शतक

विराट कोहली ने अपना पहला वर्ल्ड कप मैच 2011 में खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। उन्होंने 107 की पारी खेली थी। कोहली को इसके बाद से वनडे वर्ल्ड कप में शतक का इंतजार है। इसके बाद वह 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 मैच खेले और शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए। 8 मैच की 8 पारियों में उन्होंने 305 रन बनाए।

2019 वर्ल्ड कप में विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए थे

2019 वर्ल्ड कप में विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। 9 मैच की 9 पारियों में उन्होंने 443 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए थे। 82 उनका सर्वोच्च स्कोर था। 2023 वर्ल्ड कप में 2 मैच में वह 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। अहमदाबाद में बल्लेबाजों के लिए मुफीद पिच पर विराट कोहली 18 पारियों का सूखा खत्म कर सकते हैं। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 28 मैच की 28 पारियों में 50.86 के औसत से 1170 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। 107 उनका सर्वोच्च स्कोर है। एशिया कप में सुपर-4 में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। यह पारी उन्हें और आत्मविश्वास देगी।