संदीप द्विवेदी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री एक बार फिर साथ आ गए हैं। हालांकि,यह जुड़ाव क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि बाहर हुआ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट में विराट कोहली ने स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ’नई शुरुआत’ की घोषणा की। स्पोर्टिंग बियॉन्ड एक कंसल्टेंसी कंपनी है। रवि शास्त्री से खास कनेक्शन है।
इस कंसल्टेंसी कंपनी में रवि शास्त्री शेयरधारक (Stakeholder) हैं। कोहली ने आगे कहा, “नई टीम “मेरे सभी व्यावसायिक हितों पर मेरे साथ काम करेगी।” इंडियन एक्सप्रेस से इस संबंध की पुष्टि करते हुए शास्त्री ने कहा कि स्पोर्टिंग बियॉन्ड भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और इससे जुड़ी “प्रतिभाओं” के लिए “सलाह और परामर्श” देने का काम करता है।
डेविड बेकहम की राह पर विराट कोहली
कोहली की ‘नई शुरुआत’ इस बात का संकेत है कि 36 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज और एक मेगा ग्लोबल ब्रांड भी बिजनेस एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है। खेल जगत के दिग्गज नाम ऐसा कर रहे हैं। इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम का करीब 100 मिलियन डॉलर के व्यापारिक साम्राज्य है। वह उन प्रमुख एथलीटों में से हैं, जिन्होंने सहजता से कॉर्पोरेट में कदम जमाया।
ब्रांड और विज्ञापन की दुनिया में विराट कोहली बहुत बड़े नाम
ब्रांड और विज्ञापन की दुनिया में विराट कोहली बहुत बड़े नाम हैं। उन्होंने पिछले साल के अंत में अपने लंबे समय के प्रबंधक और व्यावसायिक साझेदार बंटी सजदेह से नाता तोड़ लिया था। वह कॉर्नरस्टोन के साथ थे, जो सजदेह की हाई-प्रोफाइल स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट कंसल्टेंसी है, जो टैलेंट मैनेजमेंट में माहिर है। रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे शीर्ष भारतीय सितारे कॉर्नरस्टोन से जुड़े रहे हैं।
विराट कोहली का निवेश
रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान प्यूमा, एमआरएफ, टिसोट, पेप्सी, कोलगेट, सैमसोनाइट, वाल्वोलिन, ऑडी और पीएनबी जैसी वैश्विक कॉरपोरेट कंपनियों का विज्ञापन किया है। विराट कोहली ने बीमा, प्लांट-बेस्ड मीट और सोशल नेटवर्किंग स्टार्ट-अप, एथलीजर ब्रांड और एक जिम चेन में निवेश किया। कोहली फुटबॉल और मोटरस्पोर्ट टीमों के संयुक्त मालिक भी हैं। उनकी एक कॉफी ब्रांड में भी हिस्सेदारी है।
स्पोर्टिंग बियॉन्ड विराट के लिए एजेंट नहीं
इतने सारे बिजनेस ही स्पोर्टिंग बियॉन्ड से जुड़ाव का कारण है। तीन साल पुरानी इस कंपनी के निदेशक जयवीर पंवार बताते हैं कि वे कोहली के एजेंट नहीं हैं,बल्कि उनकी भूमिका बहुत अधिक विशिष्ट और बारीक है। पंवार ने द इंडियन एक्सप्रेस से बताया, “स्पोर्टिंग बियॉन्ड विराट के लिए एजेंट नहीं है। बल्कि हम उन्हें उनके सभी व्यावसायिक हितों के लिए सलाहकार और परामर्श सेवाएं प्रदान करते हैं। हम उनके साथ मिलकर विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम के साथ काम करेंगे।”
स्पोर्टिंग बियॉन्ड क्या काम करता है
पंवार ने विश्व क्रिकेट के सबसे चर्चित चेहरे के साथ अपने जुड़ाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “हम बहुराष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह के क्लाइंट्स के साथ काम करने में माहिर हैं, जिन्हें हम भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी में निवेश के बारे में सलाह देते हैं। हमारा काम निष्पक्ष रूप से उन्हें सबसे अच्छी स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी और प्लेटफॉर्म के बारे में बताने और सलाह देने के साथ-साथ ही ऐसी संपत्तियों के लिए सही मूल्य बताना है।
रवि शास्त्री का कंपनी से जुड़ाव
रवि शास्त्री की भूमिका को लेकर पंवार कहते हैं, “रवि पिछले कुछ समय से स्टेकहोल्डर हैं। हमारे पास डोमेन विशेषज्ञता वाली एक बेहद खास टीम है। हमने अपनी खुद की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी बनाने में निवेश किया है। हमने हाल ही में बनिजय एशिया के साथ साझेदारी में लाइव और नॉन फिक्शन दोनों तरह की स्पोर्ट्स कंटेंट बनाने में भी कदम रखा है।”