IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20आई सीरीज के दूसरे मैच में भारत को जीत मिली और इस मैच में ऋषभ पंत ने 2 गेंदों पर 2 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाते हुए नाबाद पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत की पारी इस मैच में काफी छोटी रही, लेकिन उन्होंने इस मैच में नाबाद रहते हुए उन्होंने हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ऋषभ पंत ने तोड़ा हार्दिक, रोहित और श्रेयस का रिकॉर्ड

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद पारी खेली और भारत के लिए टी20आई में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। ऋषभ पंत टी20आई में सफल रन चेज करते हुए अब तक 8 बार नाबाद रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर 7-7 बार नाबाद रहे हैं।

भारत की तरफ से टी20आई में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर विराट कोहली हैं और उन्होंने 18 बार ऐसा करता है। वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जबकि दिनेश कार्तिक तीसरे नंबर पर हैं और चौथे स्थान पर युवराज सिंह हैं।

टी20I में सफल रन चेज करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाज

18 – विराट कोहली
15 – एम एस धोनी
13 – दिनेश कार्तिक
9 – युवराज सिंह
8 – ऋषभ पंत
7 – हार्दिक पांड्या
7 – रोहित शर्मा
7 – श्रेयस अय्यर

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना रखी है। भारत की कोशिश होगी कि वो तीसरे मैच में भी जीत दर्ज करे और मेजबान श्रीलंका का क्लीन स्वीप करे।