एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार 9 सितंबर के किया जाएगा और ये टूर्नामेंट इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इससे पहले एशिया कप टूर्नामेंट दो बार टी20 प्रारूप में खेला गया है और इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। यानी टी20 एशिया कप में रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में कोहली पहले स्थान पर हैं।
दो बार खेला जा चुका है टी20 एशिया कप
एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में सबसे पहली बार साल 2016 में हुआ था और उस सीजन में भारत चैंपियन बना था और उसके बाद साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था और इस सीजन में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब साल 2025 में तीसरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 प्रारूप में किया जाएगा।
विराट कोहली के नाम है सबसे ज्यादा रन
टी20 एशिया कप के पिछले दो सीजन में कोहली के नाम पर सबसे ज्यादा रन दर्ज है जिन्होंने 10 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक के साथ कुल 429 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं जिन्होंने 6 मैचों में 281 रन बनाए थे। रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 9 मैचों में 271 रन बनाकर मौजूद हैं तो वहीं चौथे स्थान पर बाबर हयात 5 मैचों में 235 रन बनाकर मौजूद हैं। 5वें पायदान पर इब्राहिम जादरान 5 मैचों में 196 रन बनाकर मौजूद हैं।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
विराट कोहली- 429 रन
मोहम्मद रिजवान- 281 रन
रोहित शर्मा- 271 रन
बाबर हयात- 235 रन
इब्राहिम जादरान- 196 रन