IND vs New Zealand: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के लिए 124 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। ये कोहली का 54वां वनडे शतक रहा और अपनी इस पारी के दौरान वो वनडे क्रिकेट इतिहास में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कोहली ने तोड़ रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में अब तक कुल 311 मैच खेले हैं और इनकी 299 पारी में उन्होंने 14,797 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 54 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं और वनडे में उनका बेस्ट स्कोर अब तक का 183 रन रहा है जबकि उनका औसत 58.71 का है। कोहली ने इन मैचों में 1376 चौके जबकि 168 छक्के भी लगाए हैं।

कोहली वनडे में भारत के लिए काफी वक्त से तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं और वो इस नंबर पर अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। तीसरे नंबर पर कोहली ने अब तक कुल 12,676 रन 244 पारियों में बनाए हैं और उन्होंने पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 330 पारियों में कुल 12,662 रन बनाए थे। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए कोहली का औसत 61.53 का है जबकि इस नंबर पर उन्होंने कुल 47 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित-कोहली नहीं ये दो स्टार भारतीय रणजी ट्रॉफी में खेलते आएंगे नजर, 22 जनवरी से है दूसरे लेग की शुरुआत

वनडे में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

विराट कोहली- 12,676 रन (244 पारी)
रिकी पोंटिंग- 12, 662 रन (330 पारी)

इंटरनेशनल मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

3345 रन – सचिन तेंदुलकर (80 पारी)
3167 रन – विराट कोहली (73 पारी)
3145 रन – रिकी पोंटिंग (77 पारी)
3097 रन – जो रूट (71 पारी)
3071 रन – जैक कैलिस (76 पारी)

अभिषेक-संजू ओपनर, श्रेयस इन, इशान आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए AI ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ Playing 11