यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की फोटो वायरल हो रही है। मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को दोस्त बताते हुए खुद यह फोटो शेयर की है। हैशटैग मेलोडी का इस्तेमाल किया है। इटली की स्टार फुटबॉलर अगाता इसाबेला सैंटोस ने इस फोटो पर रिएक्ट किया है।

सैंटोस ने मेलोनी इंडियन टीम की जर्सी लेने को कहा

अगाता इसाबेला सैंटोस ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में अपनी फोटो पोस्ट की है। उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से कहा है कि उन्हें यह जर्सी लेनी चाहिए। अगाता से इस पोस्ट पर उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का फैन बताया।

अगाता इसाबेला सैंटोस के पास विराट कोहली की जर्सी

अगाता इसाबेला सैंटोस ने विराट कोहली की फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) बताया। उनके पास विराट कोहली का जर्सी भी है। हालांकि, यह जर्सी ओरिजनल नहीं है। अगाता ने इसके बारे में खुद बताया है। उन्होंने कहा कि यह असली जर्सी नहीं है, लेकिन यह काफी शानदार है।

विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। वर्ल्ड कप के बाद फिलहाल वह छुट्टी पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे।

अगाता इसाबेला सैंटोस कौन हैं

जहां तक अगाता इसाबेला सैंटोस का सवाल है वह इटली में सेकेंड डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट सीरी बी में वेनेजिया का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह 90 नंबर की जर्सी पहनती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 71 हजार फॉलोअर्स के साथ अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।