विराट कोहली भारत के लिए अब टेस्ट और टी20 प्रारूप में नहीं खेलते हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो अभी भी टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे के दौरान विराट कोहली ने दिखा दिया कि 37 की उम्र में भी उनमें रन की कितनी भूख है साथ ही उन्होंने अपने खेल के दौरान अपनी शानदार फिटनेस का भी मुजायरा पेश किया।
रांची वनडे मैच के दौरान विराट कोहली अपने उम्र को पीछे छोड़ते हुए गजब की फील्डिंग करते नजर आए तो वहीं शतकीय पारी के दौरान वो जिस तरह से दौड़कर रन ले रहे थे उससे साफ पता चल रहा था कि वो अपनी फिटनेस पर किस कदर मेहनत करते हैं और कितने फिट हैं।
रविवार के दिन कोहली के बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा शतक
30 नवंबर यानी रविवार को कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया जो उनसे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 83वां शतक भी रहा, लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली ने सप्ताह के किस दिन अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 554 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 83 शतकीय पारियां निकली हैं।
‘हमेशा ऐसा ही रहेगा’, विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में खेलने को लेकर दिया बयान; बने प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शतक रविवार को लगाए हैं जिसकी संख्या 25 हो चुकी है तो वहीं सोमवार को उन्होंने कुल 5 शतक लगाए हैं। मंगलवार को कोहली के बल्ले से 7 शतक निकले हैं जबकि बुद्धवार को उन्होंने 11 शतक लगाए हैं। गुरुवार को कोहली ने 15 शतक लगाए हैं जबकि शुक्रवार को 9 तो शनिवार को किंग कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं।
कोहली द्वारा सप्ताह के सातों दिन लगाए गए शतकों की संख्या
25 शतक – रविवार
5 शतक – सोमवार
7 शतक – मंगलवार
11 शतक – बुधवार
15 शतक – गुरुवार
9 शतक – शुक्रवार
11 शतक – शनिवार
