भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज का दूसरा मुकाबला खेलने का फैसला किया। 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच यह मैच खेला जाएगा। 12 साल बाद यानी 2012 के बाद वह पहली बार रणडी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे।

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे भारतीय खिलाड़ियों को बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था। वह बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई।

गर्दन में अकड़न के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेलेंगे

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोहली गर्दन में अकड़न के कारण 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले दिल्ली के आगामी मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने डीडीसीए को बता दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी में टीम के आखिरी लीग मैच के लिए उपलब्ध हैं। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई को बताया, ” विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।”

गाजियाबाद के खिलाफ आखिरी रणजी खेले थे कोहली

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है, जब तक कि फिटनेस संबंधी कोई समस्या न हो। कोहली ने नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच के बाद से दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है।

वीरेंद्र सहवाग थे कप्तान

विराट कोहली ने 2 पारियों में 4 और 43 रन बनाए। उस समय दिल्ली की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग कर रहे थे। गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, इशांत शर्मा और आशीष नेहरा उस मैच में कोहली के साथ खेले थे। मुंबई की टीम में यशस्वी और रोहित का चयन