Virat Kohli Interview with Rohit Sharma: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली ने 3 साल का सूखा खत्म किया। पूरे टूर्नामेंट में रन मशीन शानदार बल्लेबाजी की और फॉर्म में वापसी की। टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शतक जड़ने के बाद उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने पुराने टेम्पलेट में लौटे। वह क्या गलती कर रहे थे। इसे कोच राहुल द्रविड़ की मदद से कैसे सुधारा।

रोहित के साथ इंटरव्यू काफी मजेदार अंदाज में शुरू हुआ। टीम इंडिया के कप्तान की हिंदी को लेकर पूर्व कप्तान ने मजे लिए। रोहित ने कहा, “विराट, बहुत बहुत बधाई आपको, आपका 71वां शतक। पूरी इंडिया वेट कर रही थी, आई एन श्योर आप ज्यादा वेट कर रहे थे। आपने जो इनिंग्स खेली उसमे काफी कुछ देखने को मिला, आपने गैप्स अच्छे ढूंढ़े, शॉट्स अच्छे लगाये, तो अपनी पारी के बारे में बताइये, कैसी शुरुआत हुई और उसके बाद कैसी थी फीलिंग?”

इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है मेरे साथ पहली बार

कोहली ने इसका जवाब दिया, “इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है मेरे साथ पहली बार।” इसके बाद दोनों हंसने लगे। कुछ देर बाद रोहित ने कहा, ” मेरा तो थोड़ा हिंदी, इंग्लिश मिक्स करने का प्लान था बट हिंदी का इतना अच्छा रिदम मिला है तो मैंने सोचा चलो हिंदी में ही बात करता हूं।” कोहली ने आगे कहा, “मैं इस प्रारूप में शतक लगाने से हैरान था। किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि मैं इस प्रारूप में लंबे समय से इंतजार किए जा रहे शतक को बनाऊंगा।”

Koo App
Thank you for all the love and support throughout the Asia Cup campaign. We will get better and come back stronger. Untill next time ❤️??
View attached media content
– Virat Kohli (@virat.kohli) 9 Sep 2022

विराट कोहली को स्ट्राइक रेट बढ़ाने को लेकर थी परेशानी

विराट ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें लगता था कि टी-20 में स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए छक्के लगाना जरूरी है। इस बात को उन्होंने अपने जेहन से निकाला और पुराने रंग में लौट आए। उन्होंने कहा, “टी20 में स्ट्राइक रेट ऊपर ले जानी है तो हमें छक्के मारने पड़ेंगे। वो चीज मैंने अपने सिस्टम से निकली टूर्नामेंट में है एंड उससे मुझे काफी हेल्प मिली, क्योंकि मैं अपने टेम्पलेट में वापस आ सका।”

विराट कोहली को राहुल द्रविड़ से मिली मदद

राहुल द्रविड़ से मिली मदद को लेकर कहा, “राहुल भाई के साथ तीन चार दिन पहले मेरी इस चीज पर बातचीत हुई कि मैं पहले बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवरों में स्ट्राइक रेट से कैसे सुधार कर सकता हूं। मेरा लक्ष्य टीम के दृष्टिकोण से अपने खेल में सुधार करना था और मैं एशिया कप में ऐसा करने की कोशिश कर रहा था। “