भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं और पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। विराट कोहली का रिदम वापस आ चुका है और यह बात टीम इंडिया के लिए बेहद हितकारी है। अब एशिया कप हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप यह बात तो तय है कि कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि अगर कोई विषम परिस्थिति आती है तो हो सकता है कि उनका बल्लेबाजी क्रम बदले, लेकिन वह भारत के लिए लंबे अरसे से तीसरे नंबर पर वनडे में खेल रहे हैं।
इन दिनों अब कुछ क्रिकेट दिग्गज बात कर रहे हैं कि कोहली को तीसरे की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने दी जाए जिससे कि वह टीम के लिए और ज्यादा फायदेमंद हो सकें, लेकिन यह बात गले नहीं उतरती वह भी तब जब एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के ऐलान के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे। विराट कोहली वैसे तो वनडे में तीसरे नंबर के अलावा अन्य क्रम पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं, लेकिन पिछले कई साल से वह तीसरे नंबर पर टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं ऐसी स्थिति में उनका बल्लेबाजी क्रम बदलना क्या सही होगा।
तीसरे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं विराट कोहली
विराट कोहली के साथ आरीसीबी के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स ने भी एशिया कप से पहले कहा है कि कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए। वहीं रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज भी कोहली के लिए ऐसा कह चुके हैं। अब जरा बात करते हैं कि कोहली किस तरह से वनडे में तीसरे नंबर पर भारत के इस वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने पहला वनडे मैच 18 अगस्त 2008 को खेला था जबकि आखिरी वनडे मैच उन्होंने 27 जुलाई 2023 को खेला था, हालांकि इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी। यानी इस दौरान कोहली ने भारत के लिए अब तक 275 वनडे मैचों में 12,898 रन बनाए हैं और 46 शतक लगाए थे।
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक तीसरे नंबर पर 210 पारियों में 10,777 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 60.21 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 94.71 का रहा है। कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे प्रारूप में 39 शतक लगाए हैं जबकि उन्होंने 55 अर्धशतक भी इस दौरान लगाए हैं और बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है। अब तीसरे नंबर पर विराट कोहली का जिस तरह का आंकड़ा अब तक रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि वह इस नंबर पर कितने उपयोगी हैं। अब इस स्थिति में एकदम से उनका बल्लेबाजी क्रम बदलना क्या टीम के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि आने वाले समय में कोहली का वनडे में बल्लेबाजी क्रम बदले इसकी संभावना कम ही दिखती है।
वनडे में विराट कोहली का नंबर 3 पर प्रदर्शन
पारी- 210
रन – 10,777
औसत – 60.21
स्ट्राइक रेट – 94.71
शतक – 39
अर्धशतक – 55
उच्चतम स्कोर – 183