सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे नाम जिसमें से एक को क्रिकेट का भगवान कहते हैं तो दूसरे को रन मशीन। एक वक्त जिस तरह सचिन के कंधे पर भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम रहता था वही आज विराट के साथ भी देखने को मिल जाता है। दो दिग्गजों से जुड़ी एक कहानी आज हम आपको बताएंगे।

दरअसल यह वह वक्त था जब सचिन तेंदुलकर अपनी सबसे पसंदीदा चीज को अलविदा बोलने जा रहे थे। यह वह वक्त था जब मास्टर ब्लास्टर के रिटायरमेंट के साथ क्रिकेट के एक युग का अंत होने वाला था। विराट कोहली उस वक्त युवा बल्लेबाज थे वह सचिन को फॉलो करते थे और उनका काफी सम्मान भी करते थे। उसी वक्त की एक कहानी दोनों दिग्गजों ने एक इंटरव्यू में सुनाई थी।

यह कहानी थी उस पवित्र धागे की जो विराट कोहली को उनके दिवंगत पिता ने दिया था। सचिन के टीम इंडिया के साथ आखिरी पलों के दौरान विराट उनके पास गए और दुखी मास्टर ब्लास्टर को वह धागा भेंट किया। लेकिन सचिन ने यह धागा लिया नहीं बल्कि विराट को कुछ कहकर वापस लौटा दिया। आखिर सचिन ने ऐसा क्या कहा था?

सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि,’मैं एक कॉर्नर में अकेला बैठा था काफी इमोशनल था और मेरी आंखों में आंसू भी थे। उस वक्त विराट मेरे पास आया और उसने मुझे एक पवित्र धागा दिया जो उसे उसके पिता जी ने दिया था। लेकिन मैंने कहा कि यह अमूल्य है इसे आपके पास ही रहना चाहिए आपकी आखिरी सांस तक। यह कहकर मैंने उसे वह धागा लौटा दिया।’

विराट कोहली ने भी इस कहानी के बारे में बताया था कि,’इंडिया में अक्सर हम अपने हाथों पर पवित्र धागा (रक्षासूत्र या कलावा) बांधते हैं। मेरे पिता जी ने मुझे एक दिया था जो उनके पास रहता था। मैं उसे अक्सर अपने बैग में रखा करता था। मैंने सोचा यही सबसे खास चीज है जो मेरे पास है। यह मेरे पिता ने मुझे दिया था मैंने उनसे (सचिन से) कहा कि यह एक छोटा सा गिफ्ट है जिसे मैं आपको देकर बताना चाहता हूं कि आप हम सबके लिए और मेरे लिए कितने खास हैं।’

सचिन तेंदुलकर ने पूरे 24 साल 15 नवंबर 1989 से 14 नवंबर 2013 तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की। वह आज भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 34 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। जिसमें कुल 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं विराट कोहली ने 2008 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था और 2011 में उन्हें टेस्ट कैप मिली थी। उनके नाम अभी तक करीब 24 हजार इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। उन्होंने सचिन से करीब आधे मैच अभी खेले हैं। विराट के नाम अभी तक कुल 70 शतक और 92 अर्धशतक शामिल हैं। 2019 के बाद से विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार है।