बीते कुछ सालों में विराट कोहली सिर्फ भारतीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वैश्विक क्रिकेट में भी फिटनेस का पर्याय बन चुके हैं। वह अपनी फिटनेस से क्रिकेट में एक नया युग लेकर आए हैं। कोहली एक हफ्ते बाद 35 साल के हो जाएंगे लेकिन मैदान पर अब भी किसी 24 साल के खिलाड़ी की तरह रहते हैं। इस वर्ल्ड कप में भी कोहली ने ये साबित किया है कि वह फिटनेस में अब भी किसी से कम नहीं है।
कोहली की फिटनेस है लाजवाब
कोहली जब मैदान पर होते हैं तो उन्हें एक जगह टिक कर खड़े होते हुए कम ही देखा जाता है। चाहे वह फील्डिंग कर रहे हो या बल्लेबाजी कोहली हमेशा बेहद चुस्त नजर आते हैं। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अब तक पांच पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। कोहली ने अब तक 354 रन बनाए हैं जिसमें से 158 रन उन्होंने भागकर पूरे किए हैं।
विराट कोहली ने सिंगल्स से बनाए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 116 गेंदों में 85 रन बनाए। इन 85 में उन्होंने 47 रन सिंगल्स से बनाए। वहीं सात बार भागकर डबल्स लिए। इसके अलावा कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 56 गेंदों में 55 रन बनाए। इन 55 में से 23 रन सिंगल्स से आए। वहीं तीन बार भागकर 2-2 रन लिए। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने शतकीय पारी खेली। 97 गेंदों में उन्होंने 103 रन बनाए जिसमें 45 रन सिंगल्स भाग कर लिए। वहीं 10 रन डबल्स से आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली 95 रन बनाकर आउट हुए। 43 रन सिंगल्स से और चार रन डबल्स से आए।
सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं विराट
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने का मौका है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाते हैं तो वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक पूरा कर लेंगे। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। सचिन के नाम 463 मुकाबलों में 49 शतक हैं।