भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों गजब की लय में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस वनडे सीरीज के दौरान अगर विराट कोहली एक शतक लगा देते हैं तो वो पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे।
सहवाग के आगे निकल जाएंगे कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सहवाग और कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। इन दोनों बैट्समैन ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे में अब तक कुल 6-6 शतक लगाए हैं और कोहली के पास सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका है। वो इस वनडे सीरीज में जैसे ही एक शतक लगाएंगे वो भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन जाएंगे।
शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं, 829 विकेट और 9033 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने बताया
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 33 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों की 33 पारियों में उन्होंने 1657 रन बनाए हैं। कीवी टीम के खिलाफ कोहली का औसत 55.23 का है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। कीवी टीम के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 154 रन है और कोहली इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका भी वनडे में रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 23 वनडे मैचों की 23 पारियों में कुल 1157 रन बनाए थे। सहवाग ने भी इस टीम के विरुद्ध 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे जबकि उनका औसत इस टीम के खिलाफ 52.59 का रहा था। सहवाग की बेस्ट पारी इस टीम के खिलाफ 130 रन की थी और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
बांग्लादेश की बगावत, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं जाने का किया ऐलान; ICC से लगाई गुहार
