भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली देश के स्टार क्रिकेटर होने के साथ-साथ देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में भी शुमार हैं। क्रिकेट की कमाई के अलावा कोहली कई बिजनेस भी चलाते हैं। हाल ही में उनसे पूछा गया कि अगर वह क्रिकेटर न होते तो क्या करते? इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि अब उन्हें बिजनेस समझ आने लगा है क्योंकि उन्होंने कई धोखे और धक्के खा लिए हैं।

विराट कोहली ने बताया क्रिकेटर न होते तो क्या करते

विराट कोहली आरसीबी के शो में सवालों के जवाब दे रहे थे। एंकर गौरव कपूर ने कोहली से पूछा कि क्रिकेटर नहीं बन बनते तो वह क्या कर रहे होते। कोहली ने जवाब देते हुए कहा, ‘ कुछ न कुछ बिजनेस कर रहे होते कहीं न कहीं। सच कहूं तो मैंने सोचा ही नहीं। बिजनेस आता ही नहीं। अब थोड़ी-थोड़ी समझ आ गई। अगर बिना क्रिकेट के बिजनेस करता तो 200 पर्सेंट लोग मुझे बेवकूफ बना देते।’

कोहली को बिजनेस में मिले हैं कई धोखे

इसके बाद गौरव कपूर ने कोहली से कहा कि क्या अब उन्होंने लोग रख लिए है बिजनेस के लिए। इस पर कोहली ने कहा, ‘नहीं, अब मैं समझने लगा हूं। धक्के और धोखे खाकर।’ कोहली ने यहां किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन फैंस यह जानकर हैरान थे कि कोहली के साथ भी किसी ने धोखा किया है।

कई कंपनी में निवेश कर चुके हैं कोहली

विराट कोहली कई बिजनेस चलाते हैं और साथ ही दूसरों के बिजनेस में निवेश भी किया है। कोहली की अपनी कपड़ों की कंपनी है जिसका नाम ‘wrogn’ है। कोहली वन ऐट (18) नाम से रेस्त्रां चेन भी चलाते हैं। इस चेन के रेस्त्रां दिल्ली से लेकर मुंबई तक में है। साल 2015 में कोहली ने जिम और फिटनेस सेंटर कंपनी Chisel Fitness and CSE के साथ पार्टनरशिप की थी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने देसी कॉफी ब्रांड Rage Coffee में पिछले साल निवेश किया। दिल्ली के इस एफएमसीजी ब्रांड को 2018 में लॉन्च किया गया था। साल 2019 में विराट कोहली ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी Galactus Funware Technology Pvt Ltd. में निवेश किया था। यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) चलाती है।