भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में अपनी प्राइम फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अपनी टीम के लिए खूब रन बना रहे हैं। कोहली अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर अब तक इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। आईपीएल 2024 के बीच कोहली ने एक इवेंट के दौरान अपने करियर से जुड़ी कई बातों के बारे में बात की जिसमें उन्होंने अपने और रोहित शर्मा के संबंधों के बारे में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपने क्रिकेट करियर में खेली किस पारी से सबसे ज्यादा प्यार है।
हमारी क्रिकेट जर्नी रही है ग्रेट
विराट कोहली ने बताया कि मैं और रोहित शर्मा पिछले 15-16 साल से एक साथ भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और यह एक शानदार यात्रा रही है जो हम दोनों ने शेयर किया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे पास सिर्फ 2-3 वरिष्ठ खिलाड़ी ही रह जाएंगे। हम दोनों ने एक साथ ग्रेट जर्नी तय की है और जो अपने आप में कमाल का है। कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में आगे कहा कि मैंने रोहित को एक खिलाड़ी के रूप में ग्रो करते हुए देखा है और उन्होंने अपने करियर में जो कुछ किया है साथ ही उन्होंने जिस तरह से भारतीय टीम को लीड किया है वो अमेजिंग है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली पारी से है सबसे ज्यादा प्यार
कोहली ने अपने करियर के उस पारी के बारे में बात की जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ जो नाबाद 82 रन की पारी खेली थी उसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। कोहली ने आगे कहा कि हमारे समय में जब खिलाड़ी डेब्यू करते थे तो उनके पास खुद को साबित करने के लिए 4-5 मैच होते थे। इस दौरान जब आप खुद को साबित करेंगे तो टीम में टिके रहेंगे नहीं तो बाहर चले जाओगे। पहले आज की तरह नहीं होता था कि हर किसी के पास अपने फैन क्लब होते हैं और वो माहौल बनाते हैं कि हमारे खिलाड़ी के साथ बुरा हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को मेरा व्यवहार देखकर बहुत निराशा हुई है क्योंकि मैंने नवीन उल हक और गौटी भाई (गौतम गंभीर) को गले लगाया। अब लोगों को मसाला मिलना बंद हो गया (हंसते हुए)।