Virat Kohli New ODI Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में वडोदरा में विराट कोहली का बल्ला चला, लेकिन वो अपने शतक की करीब पहुंचकर आउट हो गए। कोहली ने इस मुकाबले में 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 8 चौके लगाए। कोहली नाइनटीज पर जरूर आउट हुए, लेकिन उन्होंने भारत की जीत का आधार तय कर दिया।
कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ नाइनटीज पर आउट होने के बाद सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो गए और उन्होंने एक साथ सौरव गांगुली, एमएस धोनी और गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। कोहली वनडे प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में नाइनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बने।
कोहली ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद वो वनडे प्रारूप में भारत की तरफ से नाइनटीज पर आउट होने वाले सबसे उम्रदराज बैटर बने। कोहली इस मैच में 37 साल 67 दिन की उम्र में नाइनटीज पर आउट हुए और गावस्कर से आगे निकल गए। गावस्कर वनडे में नाइनटीज पर 36 साल 282 दिन की उम्र में आउट हुए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जो नाइनटीज पर 36 साल 229 दिन की उम्र में आउट हुए थे।
वनडे में नाइनटीज पर सबसे ज्यादा उम्र में आउट होने वाले भारतीय
37 साल 067 दिन – विराट कोहली<br>36 साल 282 दिन – सुनील गावस्कर
36 साल 229 दिन – शिखर धवन
कोहली ने धोनी-गंभीर को पछाड़ा
वनडे में कोहली 9वीं बार नाइनटीज पर आउट हुए और इस प्रारूप में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से सौरव गांगुली के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए जो 9 बार नाइनटीज पर आउट हुए थे। कोहली ने एमएस धोनी और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया जो वनडे प्रारूप में 8-8 बार नाइनटीज पर आउट हुए थे।
भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा नाइनटीज पर आउट होने वाले बैटर
27 बार – सचिन तेंदुलकर<br>12 बार – राहुल द्रविड़
10 बार – शिखर धवन
10 बार – विरेंद्र सहवाग
9 बार – विराट कोहली
9 बार – सौरव गांगुली
8 बार – एमएस धोनी
8 बार – गौतम गंभीर
