टीम इंडिया ने रविवार रात वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में 22 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 साल बाद विदेश में सीरीज जीती है। इससे पहले उसने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीती थी। अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर हुआ दूसरा टी-20 भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी खास रहा।

उन्होंने इस मैच में 28 रन बनाए। इसके साथ ही वे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने सुरेश रैना के 8392 के रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। कोहली ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शॉट लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। कोहली के अब टी-20 क्रिकेट में 8416 रन हो गए हैं।

विराट ने 268 मैच की 254 पारियों में 40.46 के औसत और 133.75 के स्ट्राइक रेट से 8416 रन बनाए हैं। इसमें उनके पांच शतक भी शामिल हैं। टी-20 में उनका हाइएस्ट स्कोर 113 रन है। विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 69 मैच की 64 पारियों में 49.14 के औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 2310 रन बनाए हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में अब तक शतक नहीं लगा पाए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित ने 96 मैच की 88 पारियों में 32.72 के औसत और 136.91 के स्ट्राइक रेट से 2422 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 शतक भी शामिल हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 384 मैच की 376 पारियों में 39.04 के औसत और 147.33 के स्ट्राइक रेट से अब तक 12808 रन बनाए हैं। वे टी-20 क्रिकेट में 21 शतक लगा चुके हैं।