Virat Kohli century: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 1020 दिनों का सूखा खत्म करते हुए गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा। एशिया कप 2022 के सुपर- 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ में शतक ठोका। यह उनके टी-20ई करियर का पहला शतक था। इसके साथ ही वह सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल के क्लब में शामिल हो गए। इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है।

विराट से पहले राहुल ने यह अपलब्धि हासिल की थी। 6 साल पहले यानी 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में शतक लगाकर यह करनामा किया था। टी-20 में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। टीम ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 1 दिसंबर 2006 को खेला था।

इसके बाद से 16 साल तक केवल तीन खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में शतक लगाया था। अभी साल 2022 में तीन खिलाड़ियों का इस सूची में नाम शामिल हो गया। दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ 28 जून, सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई और विराट कोहली ने 9 सितंबर को शतक जड़ा।

साल 2022 के समाप्त होने में 3 महीने से ज्यादा का वक्त है। इस दौरान टी-20 क्रिकेट खूब होना है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या एक ही साल में 4 खिलाड़ियों के शतक बनाने का रिकॉर्ड बनेगा?

ऐसा होना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसके पीछे कारण है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टॉप ऑर्डर में खेलते हैं, ऐसे में तीनों को ज्यादा गेंदें खेलने को मिलेंगी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव नंबर-4 या 5 पर खेलेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अब वर्कलोड मैनेजमेंट और एक्सपेरिमेंट नहीं होगा। ऐसे में ये चारों खेलते दिखेंगे।

ऋषभ पंत को भी मौका मिलना लगभग तय है। अगर वह शतक जड़ दें तो यह हो सकता है। पंत और सूर्यकुमार दोनों नंबर-4 या 5 पर खेलते दिखेंगे। माना जा रहा है कि संजू सैमसन का भी चयन टी-20 वर्ल्ड कप में होगा। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है। प्लेइंग 11 में वह भी टॉप में बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में वह शतक जड़ सकते हैं।