भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि अगर सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से आगे देखें तो विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। वैसे हार्दिक पांड्या अभी भारतीय टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्हें वनडे टीम की भी कप्तानी मिल जाएगी। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सफल नहीं रहे हैं और इंजरी की समस्या भी उनके प्रदर्शन में बाधा बन रही है।

रोहित शर्मा का विकल्प हो सकते हैं विराट कोहली

एमएसके प्रसाद से खेल नाउ ने इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी और हार्दिक पांड्या के सफेद गेंद के कप्तान बनने को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा कि मैं चयन समिति की मानसिकता नहीं जानता और विराट कोहली भी एक विकल्प हैं और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। अगर भारतीय सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से आगे सोचें तो वो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि मुझे नहीं पता है कि विराट कोहली दोबारा भारतीय टीम का नेतृत्व करने के बारे में क्या सोचते हैं। अगर चयनकर्ता नया कप्तान नियुक्त करने के इच्छुक हैं तो विराट कोहली निश्चित तौर पर कप्तानी संभाल सकते हैं।

एमएसके प्रसाद ने आगे कहा कि विराट कोहली क्यों नहीं? जब अजिंक्य रहाणे फिर से टेस्ट टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं और वापसी कर सकते हैं तो विराट कोहली क्यों नहीं। प्रसाद कोहली को दोबारा कप्तान बनाने का सुझाव देने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं और निश्चित रूप से आखिरी भी नहीं होंगे। पिछले साल जब बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे तो कई पूर्व क्रिकेटर चाहते थे कि कोहली टीम की कप्तानी करें, लेकिन बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को इसके लिए चुना था।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में भी जब आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस चोटिल हो गए थे तब कोहली ने टीम के लिए कप्तानी की थी। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी रोहित के उपलब्ध नहीं होने पर कोहली को भारत का कप्तान बनाए जाने के पक्ष में थे। वहीं विराट कोहली अभी वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां पहले वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे।