टीम इंडिया के ‘रन मशीन’ विराट कोहली के लिए साल 2023 शानदार रहा। उन्होंने खूब रन बनाए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लेकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। विराट ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 मैच की 36 पारियों में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए। उन्होंने 8 शतक और 10 अर्धशतक ठोके।
आरसीबी फिर नहीं बनी चैंपियन
हालांकि, विराट कोहली को इस बात का मलाल रह गया होगा कि उनकी टीमें ट्रॉफी से इस साल भी वंचित रह गई। बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। आरसीबी का एक बार फिर चैंपियन बनने का सपना टूट गया। यही नहींं टीम इंडिया भी 2 बार आईसीसी का खिताब जीतने से वंचित रह गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। भारत को हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड कप में विराट प्रदर्शन, लेकिन फाइनल में दिल तोड़ देने वाली हार
इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में उसे दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन क्या फायदा टीम चैंपियन नहीं बन पाई। दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया। विराट कोहली ने 2023 का अंत शानदार तरीके से किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम को हार मिली।
विराट कोहली ने 2023 में क्या रिकॉर्ड बनाए
- सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
- एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे।
- आईसीसी के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स में कुल मिलाकर 3000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेट बने।
- एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने।
- इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
- इंडियन प्रीमियर लीग में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
- 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेट बने।
- वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज।
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार और 26 हजार रन बनाए।
- किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक।
- सबसे ज्यादा बार एक साल में वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।