Wrestlers on Supreme Court Verdict: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। पहलवान लगातार रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो एफआईआर दर्ज करेंगे। इसके बावजूद पहलवान धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं है। बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ पहले से ही 85 एफआईआर दर्ज है लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए केवल एफआईआर करना काफी नहीं है।

विनेश फोगाट ने की गिरफ्तारी की मांग

विनेश फोगाट ने समर्थन देने वालों को धन्यवाद कहा और साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई केवल एफआईआर तक नहीं है. वो तब तक बैठे रहेंगे जबतक बृजभूषण गिरफ्तार नहीं हो जाते। विनेश ने इसके साथ ही साफ किया कि वो अब कोई भी सबूत किसी कमेटी के आगे नहीं देंगे। वह अब बस सुप्रीम कोर्ट के आगे ही अपनी बात कहेंगे।

राधिका के दावे पर भी विनेश ने उठाए सवाल

विनेश फोगाट ने कहा, ‘हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। हम नहीं जानते हैं कि क्या होगा, देखते हैं. हम बृजभूषण सिंह को जेल में देखना चाहते हैं. हम पीएम मोदी से अपील करते हैं कि वो उन्हें हर पद से हटाए और निष्पक्ष जांच हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सभी लोग बृजभूषण से थक गए हैं। हम सभी खिलाड़ियों से अपील करते हैं कि वो आगे आकर खेल बचाएं ऐसा दोबारा नहीं होगा। कमेटी में शामिल राधिका ने कहा कि केवल एक लड़की ने ही शिकायत की कम से कम उसके लिए ही शिकायत दर्ज कर लेते हैं।’

बजरंग पूनिया ने कहा, ‘उसके खिलाफ कई एफआईआर हैं, लेकिन उनका कुछ नहीं हुआ. देखते हैं कि पुलिस क्या धारा लगाती हैं. ये सिर्फ साक्षी, विनेश और बजरंग की बात नहीं है। हम सभी को सुरक्षा की जरूरत हैं क्योंकि वो कुछ भी कर सकता है। साक्षी मलिक ने बताया कि उनकी यही मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को हर पद से हटाया जाए। मामले की निष्पक्ष जांच और जुर्म के अनुसार सजा दी जाए और जब तक ये मांग पूरी नहीं होगी तबतक वो अपनी जगह से नहीं हटेंगे।