बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के कांग्रेस में शामिल होने के बाद साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी इच्छा किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की नहीं, बल्कि भारत को खेल में नंबर एक बनाने की है।

साक्षी मलिक ने माइक्रो ब्लागिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘सभी मीडिया के साथियों को सूचित करना चाहती हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं, ना ही मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हूं। मेरा पूरा फोकस इस समय खेल में भारत को नंबर 1 बनाने पर है। मेरा सपना है कि मेरे देश को ओलंपिक में कम से कम 50 मेडल मिलें।’

बच्चों को नि:शुल्क स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दूंगी: साक्षी मलिक

उन्होंने लिखा, ‘मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया है और ये जिंदगी देश के नाम है। मैं देश भर में बच्चों को निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिंग देने, Wrestling (कुश्ती) को घर घर तक पहुंचाने के मिशन पर लगूँगी। हर शहर में खेल की अच्छी व्यवस्थाएं हों, उसके लिए काम करूंगी। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का राजनीति में जाना उनका व्यक्तिगत फैसला है। मेरी तरफ से उनको सुभकामनाएं।’

साक्षी की हो रही सोशल मीडिया पर तारीफ

साक्षी मलिक के इस फैसले की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है। @Prince_jatt99 ने लिखा, ‘बिल्कुल आप अपने रास्ते पर चलते रहें बहन। विनेश व बजरंग ने भावनाओं से परे समझदारी से अपने भविष्य का निर्माण करने के लिए जो रास्ता चुना है उन्हें शुभकामनाएं।’ @rajivsharma94 ने लिखा, ‘आपका आंदोलन सही के लिए था, हम आपके साथ हैं। आपको हुड्डा नहीं खरीद पाया।’

@AshuBujetiya ने लिखा, ‘दबदबा था, दबदबा रहेगा बहन आपका।’ @MrSandeepPhogat ने लिखा, ‘बहन वे अपना उल्लू सीधा कर के निकल लिए। अब आपको कोई पूछ तक नहीं रहा।’ @Neol_Kishor ने लिखा, ‘बहुत खूब साक्षी मलिक। आप जैसे कोहिनूरों की देश को बहुत आवश्यकता है।’

@MithleshSinghUP ने लिखा, ‘आपको पूछ कौन रहा है मैडम, आपका बनाया आंदोलन और विनेश ने बाजी मार ली!! जैसे अन्ना के साथ केजरीबवाल ने किया।’ @tewatia9 ने लिखा, ‘बहन इस नेक काम हम आपके साथ हैं।’ @Satendra_INC ने लिखा, ‘आपका फैसला भी सही है। विनेश और बजरंग पूनिया ने भी देश और बेटियों को बीजेपी मुक्त बनाने का प्रण ले लिया है और ये भी बहुत सही है।’