विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार यानी 9 दिसंबर 2021 को ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरे दिन शतक लगाया। वहीं, वेंकटेश अय्यर के शतक की मदद से मध्य प्रदेश ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। प्लेट ग्रुप की टीम मेघालय के चिराग खुराना ने भी लगातार दूसरा सैकड़ा ठोका। उधर, विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे के शतक की बदौलत आंध्र प्रदेश के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की।

ऋतुराज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे। वेंकटेश अय्यर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और अय्यर मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा हैं।

राजकोट में खेले गए एलीट ग्रुप डी के मैच में महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हराया। महाराष्ट्र ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। छत्तीसगढ़ की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन बनाए। अमनदीप खरे उसके हाइएस्ट सकोरर रहे।

उन्होंने 8 चौके की मदद से 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र ने 47 ओवर में 2 विकेट पर 276 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 143 गेंद में 154 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजकोट में खेले गए एलीट ग्रुप डी के एक अन्य मैच में केरल ने टॉस जीतकर मध्य प्रदेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मध्य प्रदेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 329 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम 49.4 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।

मध्य प्रदेश की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 गेंद में 112 रन बनाए। एक दिन पहले शतक लगाने वाले शुभम शर्मा 82 रन बनाकर आउट हुए। केरल की ओर से 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की।

जयपुर में खेले गए प्लेट ग्रुप के मैच में मेघालय ने बिहार के खिलाफ एक रन से जीत हासिल की। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चिराग खुराना के नाबाद 117 रन की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 273 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बिहार 50 ओवर में 272 रन ही बना पाया।

मेघालय ने एक दिन पहले सिक्किम के खिलाफ 164 रन से जीत हासिल की थी। उसने 50 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बनाए थे। सिक्किम की टीम 39.9 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मेघालय की ओर से चिराग खुराना ने 100 रन बनाए थे।

तिरुअनंतपुरम में खेले गए एलीट ग्रुप ‘बी’ के मैच में बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ और आर साई किशोर के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु ने चिर प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक को आठ विकेट से शिकस्त दी। कप्तान मनीष पांडे का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ।

सिद्धार्थ (23 रन देकर 4 विकेट) और साई किशोर (28 रन देकर 3 विकेट) ने कर्नाटक के बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसाकर उन्हें 36.3 ओवर में 122 रन पर समेट दिया। मनीष पांडे (40 रन) और रोहन कदम (37) को छोड़ कर्नाटक का कोई भी बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं कर सका।

इसके बाद तमिलनाडु ने बी इंद्रजीत के नाबाद अर्धशतक से यह लक्ष्य 28 ओवर में हासिल कर लिया। कर्नाटक के विकेट गिरने की शुरुआत पहले ही ओवर में हो गई। संदीप वारियर ने दूसरी गेंद पर रविकुमार समर्थ (शून्य) का कैच विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कराया।

कदम (69 गेंद, एक चौका) और पांडे (54 गेंद, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिये 67 रन की भागीदारी से ही टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही क्योंकि कोई भी अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

एम वाशिंगटन सुदंर (27 रन देकर एक विकेट) ने कदम की पारी समाप्त की। सिद्धार्थ ने फिर पांडे को 26वें ओवर में आउट कर तमिलनाडु को अहम विकेट दिलाया। इसके बाद सिद्धार्थ और साई किशोर ने बाकी बल्लेबाजी लाइन अप को आउट किया।

जवाब में तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन (18) और कप्तान एन जगदीशन (16) ने कुछ बाउंड्री लगाकर शुरुआत की, लेकिन जगदीशन विद्याधर पाटिल (22 रन देकर एक विकेट) द्वारा बोल्ड हो गए। साई सुदर्शन और इंद्रजीत (51 रन, 74 गेंद, छह चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े, लेकिन साई सुदर्शन को जे सुचित (21 रन देकर एक विकेट) ने आउट किया।

इंद्रजीत और सुंदर (नाबाद 31 रन, 33 गेंद, तीन चौके) ने सुनिश्चित किया कि और कोई विकेट नहीं गिरे और 28वें ओवर में टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट में ग्रुप के अन्य मैच बारिश से प्रभावित रहे, जिसमें मुंबई ने बड़ौदा को पराजित किया, जबकि पुडुचेरी ने बंगाल पर जीत दर्ज की। दोनों का नतीजा घरेलू मैचों में इस्तेमाल होने वाली वीजेडी पद्धति से निकला।

बड़ौदा की टीम 49.1 ओवर में 210 रन पर सिमट गई। उस मैच में विष्णु सोलंकी ने 94 रन की पारी खेली। बारिश के कारण खेल रुकने के बाद मुंबई ने वीजेडी पद्धति से 23 ओवर में तीन विकेट पर 100 रन बनाकर 13 रन से जीत हासिल की।

बंगाल ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 264 रन बनाए। उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में शाहबाज अहमद की नाबाद 85 रन की पारी का अहम योगदान रहा। बारिश के कारण खेल रुकने से पुडुचेरी ने दो विकेट पर 132 रन बनाकर आठ रन से जीत हासिल की।

मुंबई में खेले गए ग्रुप ए के मैच में सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे के 123 गेंद में नाबाद 164 रन की बदौलत विदर्भ ने आंध्र प्रदेश पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। विदर्भ ने गेंदबाजी का फैसला करने के बाद आंध्र को 41.4 ओवर में आठ विकेट पर 287 रन ही बनाने दिए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अथर्व ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और पांच छक्के जमाए। 21 साल के इस खिलाड़ी को गणेश सतीश (43) और यश राठौड़ (नाबाद 44 रन) का अच्छा साथ मिला। राठौड़ ने मैच में तीन विकेट भी लिए।

आंध्र के लिए सी आर ज्ञानेश्वर (93) शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि अंबाती रायुडू (53) और पिन्निती तपस्वी (45) ने भी उपयोगी योगदान किया। इससे पहले यश ठाकुर (74 रन देकर तीन विकेट) और आदित्य सरवटे (45 रन देकर तीन विकेट) ने 3-3 विकेट, जबकि आदित्य ठाकरे ने आंध्र के दो विकेट झटके। फिर अथर्व की आक्रामक बल्लेबाजी से मैच एकतरफा हो गया। अन्य मैचों में हिमाचल प्रदेश ने हरफनमौला प्रदर्शन से जम्मू कश्मीर पर 63 रन की जीत हासिल की, जबकि ओडिशा ने गुजरात को तीन विकेट से शिकस्त दी।