विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तमिलनाडु के एन. जगदीशन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने शुक्रवार (26 दिसंबर) को राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में हैदराबाद के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाकर अपना लगातार पांचवां शतक लगाया।
शौरी के पांच शतकों का सिलसिला 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट से शुरू हुआ था, जहां इस टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज ने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाए थे। फाइनल में उनके शतक ने विदर्भ के मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन आखिर में टीम कर्नाटक से हार गई। शौरी ने इस सीजन की शुरुआत एक और शतक के साथ की। उन्होंने बंगाल के खिलाफ 125 गेंदों पर 136 रन बनाए। हालांकि, यह पारी बेकार गई क्योंकि बंगाल ने मंगलवार (24 दिसंबर) को पहले राउंड में 383 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया।
विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में लगे 14 शतक, ये है पूरी लिस्ट
शौरी का शानदार प्रदर्शन
शौरी ने 70.47 के औसत और 92.68 के स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 494 रन बनाकर पिछले विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन में विदर्भ के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। शुक्रवार को उनके नाबाद 107 रनों की मदद से विदर्भ ने हैदराबाद को 89 रनों से हरा दिया। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन के लगातार पांच शतक विजय हजारे ट्रॉफी के 2022-23 सीजन के दौरान आए थे। इसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उनका रिकॉर्डतोड़ 277 रन की पारी भी शामिल थी।
करुण नायर-देवदत्त पडिक्कल ने लगातार 4 शतक लगाए हैं
पिछले सीजन में विदर्भ में शौरी के साथी करुण नायर और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 4 शतक लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कुमार संगकारा ने वनडे में लगातार चार शतक लगाए हैं। वनडे में भारतीयों में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगातार तीन शतक लगाए हैं।
लगातार सर्वाधिक लिस्ट ए शतक
5 – ध्रुव शौरी – 2025-26।
5 – एन जगदीसन – 2022-23।
4 – करुण नायर – 2024-25।
4 – देवदत्त पडिक्कल – 2020-21।
4 – अलविरो पीटरसन – 2015-16।
4 – कुमार संगकारा – 2014-15।
लगातार सर्वाधिक वनडे शतक
4 – कुमार संगकारा – 2014-15।
3 – जहीर अब्बास – 1982-83।
3 – सईद अनवर – 1993-94।
3 – हर्शल गिब्स – 2002।
3 – एबी डिविलियर्स – 2010।
3 – क्विंटन डिकॉक – 2013-14।
3 – एलआरपीएल टेलर – 2013-14।
3- बाबर आजम- 2016।
3 – जॉनी बेयरस्टो – 2018।
3 – विराट कोहली – 2018।
3 – रोहित शर्मा – 2019।
3- बाबर आजम- 2022।
3- फखर जमां- 2022-23।
