Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में छठे चरण के मैच में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश का सामना करुण नायर की कप्तानी वाली विदर्भ की टीम के साथ हुई। इस मैच में विदर्भ ने यूपी को करुण नायर और यश राठौड़ की शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से हराने में सफलता हासिल की।

इस मुकाबले में यूपी ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 307 रन बनाए और इसके जवाब में विदर्भ की टीम ने 47.2 ओवर में 2 विकेट पर 313 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में करुण नायर ने भी शतक लगाया था, लेकिन यश राठौड़ को उनकी नाबाद 138 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। करुण नायर को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा था और वो टीम इंडिया से 8 साल से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच साल 2017 में खेला था।

करुण नायर ने लगाया हैट्रिक शतक

करुण नायर ने यूपी के खिलाफ हुए मैच में 101 गेंदों पर 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 112 रन की पारी खेली। इस टूर्नामेंट में ये उनका हैट्रिक शतक रहा। इससे पहले करुण नायर ने तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 रन जबकि चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163 रन की पारी खेली थी। यही नहीं करुण नायर ने अब तक खेले 6 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने इन टीमों के खिलाफ शतक लगाने से पहले जम्मू और कश्मीर के खिलाफ भी नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। पिछले 6 मैचों में करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (542 रन) रन बनाए हैं।

यूपी के खिलाफ यश राठौड़ ने भी जड़ा शतक

यूपी के खिलाफ करुण नायर और यश दोनों ने शतक लगाया। करुण ने जहां 112 रन बनाए तो वहीं यश राठौड़ ने एक छक्का और 15 चौकों की मदद से नाबाद 138 रन की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 228 रन की शानदार साझेदारी भी की। करुण इस मैच में आउट हो गए इसके बाद यश ने जितेश शर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। यूपी की तरफ से इस मैच में समीर रिजवी ने 105 रन की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनकी पारी बेकार चली गई जबकि कप्तान रिंकू सिंह इस मैच में फेल रहे थे और वो 6 रन पर आउट हो गए थे।

इस बीच आपको बता दें कि हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पंजाब के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अपना हैट्रिक शतक पूरा किया।